Hema Malini and Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है. बीते दिन 27 नवंबर को देओल परिवार ने 27 नवंबर को धर्मेंद्र की याद में ताज होटल में एक ग्रैंड शोक सभा रखी थी, जिसे सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ का नाम दिया गया था. वहीं, इसी बीच खबर आई कि जब धर्मेंद्र के निधन के गम में उनके दोनों परिवारों ने अलग-अलग शोकसभाएं रखी थीं, जिस वक्त ताज होटल में धर्मेंद्र की याद में सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ चल रहा था, ठीक उसी वक्त हेमा मालिनी ने भी अपने दिवंगत पति की याद में अपने घर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था.
हेमा मालिनी द्वारा रखे गए प्रार्थना सभा की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जहां बीजेपी नेता और पूर्वी सीकर से सांसद सुभाष मेहरिया शामिल हुए थे. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो इस समय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…