Haryanvi Dance Video: डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के जलवे इस कदर इंडस्ट्री में फैले हुए हैं कि लोग सपना के डांस पर मर-मिटने को तैयार रहते हैं। अब हाल ही में सपना चौधरी का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये गाना सपना का एक स्टेज शो है, जिसमें सपना का अंदाज देख दर्शकों के होश उड़ गए हैं। सपना इस वीडियो में ‘लपेटे छोटी के’ गाने पर ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं।
और पढ़िए –सुनीता बेबी की कमर देख फिसला फैंस का दिल, बोले-‘तेरा फिगर’
और पढ़िए –जयपुरी चुनरी ओढ़ सपना चौधरी ने लगाई लाली, फैंस बोले-गजबन पानी ने चाली
जैसा कि आप देख सकते हैं सपना ने वीडियो में रेड एंड व्हाइट कलर का सलवार-सूट पहना है, जिस पर मैचिंग दुपट्टा और कानों में इयरिंग डाले हुए हैं। इस वीडियो में सपना जोरदार ठुमके लगा रही हैं। सपना का ये नखरीला अंदाज देख आप भी उनके कायल हो जाएंगे। बता दें कि फैंस को उनका ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, इसलिए अब तक इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। ये वीडियो यूट्यूब पर Sapna Studio नाम के चैनल ने जारी किया है।
यहाँ देखे – रोमांटिक और मजेदार वीडियो
Click Here – News 24 APP अभी download करें