बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। मलाइका अरोड़ा के खिलाफ मुंबई की एक कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो किसी वजह से कोर्ट में पेश नहीं हो पाईं। ऐसे में अब कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। मलाइका को जिस मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया है, वो उनकी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर के पति सैफ अली खान से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें: राजेश-डिंपल की नातिन नाओमिका भी दिखेंगी फिल्मों में? मैडॉक फिल्म्स पार्टी में दिखी झलक
मलाइका अरोड़ा के खिलाफ वारंट जारी
मलाइका अरोड़ा के खिलाफ मुंबई की एक अदालत ने वारंट जारी किया है, यह एक जमानती वारंट है। दरअसल, साल 2012 में मुंबई के एक 5 स्टार होटल के क्लब में झगड़े हुआ था, जिसके बाद एक NRI बिजनेसमैन ने सैफ अली खान और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसी मामले की सुनवाई में अमृता और मलाइका को कोर्ट में पेश होना था।
कोर्ट में पेश नहीं हुईं मलाइका
कथित सैफ अली खान झगड़े मामले में मलाइका और अमृता दोनों बहनों को बतौर गवाह कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो दोनों ही पेश नहीं हुईं। ऐसे में कोर्ट ने उन दोनों के पेश न होने की वजह से मलाइका के खिलाफ वारंट जारी किया है। जब यह झगड़ा हुआ था, तब मलाइका और अमृता भी सैफ अली खान के साथ उस समय क्लब में मौजूद थीं। इसी कारण से उनको इस मामले में गवाह बनाया गया है।
कब होगी अगली सुनवाई
बता दें कि कोर्ट ने पहली बार 15 फरवरी को अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। फिलहाल इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) के.एस. झंवर गवाहों की गवाही दर्ज कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार को जमानती वारंट फिर से जारी किया गया क्योंकि वो अदालत में पेश नहीं हुईं। इस मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने जिदंगी के दो सबसे खास लोगों संग काटा बर्थडे केक, जो हमेशा बनीं ढाल