Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Haryanvi Song: पूजा हुड्डा के डांस मूव्स देख मदहोश हुए फैंस, देखें वीडियो

Haryanvi Hot Video: हरियाणवी गानों और हरियाणवी डांस वीडियोज का क्रेज इन दिनों हर तरफ देखने को मिल रहा है। फिर चाहे वो सपना चौधरी, सुनीता बेबी, आरसी चौधरी, मोनिका और पूजा हुड्डा जैसी कोई भी डांसर क्यों ना हो। उनके लटके-झटकों से फैंस के होश उड़ जाते हैं। इसी बीच पूजा हुड्डा का (Pooja […]

Edited By : Rishabh Pandey | Updated: May 30, 2022 12:20
Share :

Haryanvi Hot Video: हरियाणवी गानों और हरियाणवी डांस वीडियोज का क्रेज इन दिनों हर तरफ देखने को मिल रहा है। फिर चाहे वो सपना चौधरी, सुनीता बेबी, आरसी चौधरी, मोनिका और पूजा हुड्डा जैसी कोई भी डांसर क्यों ना हो। उनके लटके-झटकों से फैंस के होश उड़ जाते हैं। इसी बीच पूजा हुड्डा का (Pooja Hooda) एक गाना इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।

और पढ़िएHaryanvi Hot Video: मुस्कान बेबी की कातिल अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, भरी महफिल में उड़े नोट

इस गानें का नाम हैं ‘फिल्म चंद्रावल देखूंगी’ जिसमें पूजा हुड्डा (Pooja Hooda) के लटके-झटके और डांस मूव्स फैंस के दिलों पर छुरियां चलाने का काम कर रहे हैं। पूजा हुड्डा का जब भी कोी गाना वायरल होता है, तब फैंस की सांसे तेज हो जाती हैं। खासकर जब पूजा डांस करती हैं तो उनके मूव्स देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थकता।

पूजा हुड्डा के इस बेहतरीन कमरतोड़ डांस वीडियो को गाना बजाना के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसमें पूजा देसी लुक में एक से बढ़कर एक डांस स्टेप और मूव्स करती दिखाई दे रही हैं। वहीं, डांस को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस ने पूजा की तारीफ में बहुत सी बातें भी लिखी हैं।

यहाँ देखेरोमांटिक और मजेदार वीडियो 

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 28, 2022 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.