Jasmine Bhasin on Casting Couch: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैसमीन भसीन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। जैसमीन ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, एक्ट्रेस जैसमीन ने बताया कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। एक इंटरव्यू में जैसमीन ने पहली बार अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना पर खुलकर बात की है। जैसमीन ने बताया कि यह घटना तब की है जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रही थी। उन्होंने बताया कि उस समय एक बार ऑडिशन के लिए डायरेक्टर ने उन्हें होटल रूम में बुलाया था और उनके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की थी।
इस दौरान जैसमीन ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी स्मार्टनेस का इस्तेमाल करते हुए डायरेक्टर के गंदे इरादों पर पानी फेर दिया और चकमा देकर भाग गई। अधिक जानकारी के लिए देखें E24 का ये वीडियो…