Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन को 3 दिन गुजर चुके हैं. धर्मेंद्र के इस तरह जाने से देओल परिवार समेत पूरा बॉलीवुड गम में डूबा हुआ है. इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है, खबर है कि आज देओल परिवार ने धर्मेंद्र की याद में एक शोकसभा का आयोजन किया है. जहां उनके जाने का गम नहीं, बल्कि उनके 89 साल की खूबसूरत जिंदगी का जश्न भी मनाया जाएगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का एक इनविटेशन कार्ड काफी वायरल हो रहा है. इस कार्ड का टाइटल ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि धर्मेंद्र का परिवार उनके शानदार जीवन को दुख के साथ नहीं बल्कि एक सेलिब्रेशन की तरह याद करना चाहता है.
इस शोकसभा में देओल परिवार ने अपने सभी करीबियों और धर्मेंद्र के चाहने वालों को इनवाइट किया है. बता दें कि धर्मेंद्र की शोकसभा मुंबई के फाइव-स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में आयोजित की गई है, जिसकी शुरुआत शाम 5 बजे से होगी और करीब 7:30 बजे तक चलेगी. जानकारी के मुताबिक सनी और बॉबी ने मीडिया और कैमरों पर सख्त पहरा लगा दिया है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…