Dharmendra’s First Wife Prakash Kaur and Esha Deol: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं, लंबी बीमारी के बाद धर्मेंद्र का इलाज के दौरान 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया. उन्होंने अपने ही घर में 89 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद से फैंस और उनका परिवार काफी दुखी हैं. इस बीच उनकी जिंदगी से जुड़े कई पुराने किस्से एक बार फिर चर्चा में आ रहे हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल से जुड़ा है.
दरअसल, धर्मेंद्र की जिंदगी पर लिखी गई किताब ‘धर्मेंद्र नॉट जस्ट अ ही मैन’ के राइटर राजीव विजयकर ने एक बेहद हैरान कर देने वाला किस्सा बताया है. राइटर राजीव विजयकर ने अपनी इस किताब में बताया कि साल 2012 में हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी की शादी से पहले प्रकाश कौर अपनी सौतेली बेटी के लिए आदर्श दूल्हे की तलाश कर रही थी. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…