Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र भले ही हॉस्पिटल से अपने घर पर शिफ्ट हो गए हों, लेकिन उनका इलाज अभी भी जारी है. धर्मेंद्र की सेहत की जानकारी देते हुए परिवार ने बताया कि उनकी तबियत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं, धर्मेंद्र की नासाज तबीयत का असर उनकी पूरी फैमिली पर पड़ा है, खासतौर से उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर पर पड़ा है. वहीं, इस बीच खबर है कि प्रकाश कौर के कहने पर ही सनी और बॉबी देओल ने धर्मेंद्र का इलाज घर में करवाने का फैसला लिया है.
दरअसल, धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉक्टर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी और पत्नी प्रकाश कौर चाहती थी कि धर्मेंद्र वापस अपने घर आ जाएं और घर पर समय बिताएं. इसलिए धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अधिक जानकारी के लिए E24 का यह वीडियो देखें…