Dharmendra and Hema Malini: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. जिसके बाद से ही धर्मेंद्र के दोनों परिवार लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. खास तौर पर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी. कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके पहले परिवार और हेमा मालिनी के बीच मनमुटाव बढ़ गया है. इस बीच उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से सामने आ रहे हैं. ऐसा एक किस्सा आज हम आपके लिए पाए हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र से शादी करने के बाद हेमा मालिनी ने कभी अपने ससुराल में कदम नहीं रखा. ऐसे में सवाल उठता है कि हेमा मालिनी के अपने सास-ससुर के साथ रिश्ते कैसे थे?
बता दें कि हेमा मालिनी को अपनी सास का प्यार हासिल करने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था. यहां तक कि जब हेमा पहली बार मां बनने वाली थी तब वो पहली बार अपनी सास से मिली थी. अपनी दूसरी बहू हेमा की प्रेगनेंसी की खबर सुनकर धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर उनसे मिलने आई थी; वो अपने परिवार से छिपकर अपनी बहू से मिलने आई थी. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…