Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। शो में फरहाना भट्ट ने बतौर कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है और आते ही मंच पर धमाल मचा दिया। फरहाना ने मंच पर अपने स्ट्रगल और बचपन की मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की। इसके साथ उन्होंने बताया कि कैसे समाज और परिवार विरोध के बावजूद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी पहचान बनाई। आपको बता दें कि फरहाना मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ- साथ एक पीस एक्टिविस्ट भी हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
कब की करियर की शुरुआत?
फरहाना ने बताया कि जब वो सिर्फ 4 महीने की थीं, तभी उनके पिता उन्हें और उनके परिवार को छोड़कर किसी और के साथ चले गए। इस वजह से उन्हें बहुत छोटी उम्र से ही जिम्मेदारियां उठानी पड़ीं। फरहाना ने 8वीं क्लास से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। हालांकि, परिवार ने पहले इसका विरोध किया, लेकिन मां और दादा के सपोर्ट से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर का सपना पूरा किया। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2016 में आई फिल्म ‘सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स’ से किया, जिसमें वो सनी कौशल के साथ नजर आई थीं।इसके बाद फरहाना फिल्म ‘लैला मजनू’ और नोटबुक में भी नजर आईं।
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19 के ग्रैंड प्रीमियर पर भिड़े शहबाज और मृदुल, जानें किसे मिल घर में एंट्री
क्यों मिली थी धमकी?
फरहाना भट्ट एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पीस एक्टिविस्ट भी हैं । यानी वो समाज में शांति और जागरूकता फैलाने से जुड़े फैसलों में हिस्सा लेती हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था यहाँ तक कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी। हालांकि फरहाना इन सब के बावजूद पीछे नहीं हटीं और बेबाकी से सच का साथ देने के लिए हमेशा खड़ी रहीं। वो पीस एक्टिविस्ट होने के अलावा ग्लोबल युथ लीडर भी हैं।
अगर उनकी एक्टिंग जर्नी के स्ट्रगल की बात करें तो फरहाना यूट्यूब वीडियोज देखकर ऑडिशन की तैयारी करती थीं। और जब वो ऑडियंस के लिए घर से निकलती थीं तब उन पर और उनकी मां पर हमला भी हुआ था। यहां तक कि उनके बारे में झूठी अफवाहें भी फैलाई गईं कि वो ड्रग्स से जुड़ी हैं।
शो में और कौन कौन हैं?
बिग बॉस 19 के घर में फरहाना भट्ट के अलावा अशनूर कौर, अमाल मलिक, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, नतालिया जानोशेक, प्रणीत मोरे और कुनिक्का सदानंद भी नज़र आएंगे। अब कौन किस पर भारी पड़ेगा, ये देखना दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Premiere: कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने बताया क्यों मिली थी धमकी ?