Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस समय माहौल काफी गर्माया था। पिछले हफ्ते ही मेकर्स ने घर का गेम पलट कर रख दिया। बैक टू बैक तीन लोगों को बेघर करने के बाद घर में डर का माहौल हो गया। इसके बाद वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने घरवालों से टास्क कराकर माहौल को लाइट किया। होस्ट ने घर में लव टेस्ट कराने के लिए ‘ब्लाइंड गेम’ का टास्क कराया। इस टास्क में अविनाश ने तो सभी घरवालों को चौंका ही दिया जब उसने चुम का नाम लिया। आइए देखते हैं कि और क्या-क्या हुआ।
सलमान खान ने घर में कराया लव टेस्ट
वीकेंड के वार में दौरान सलमान खान ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का लव टेस्ट। होस्ट ने ब्लाइंड गेम के जरिए अविनाश से ईशा को पहचानने को कहा। घर की सभी लड़कियों को लाइन में खड़ा करने के बाद, उन्होंने अविनाश की आंखों पर पट्टी बांधी। अविनाश ने एक-एक कर सभी के हाथ छूकर तुरंत ईशा को पहचान लिया। इस पर सलमान भी हैरान रह गए।
चुम दरांग का नाम सुनकर लगा शॉक्ड
टास्क के दौरान जब अविनाश ब्लाइंडफोल्ड होकर लड़कियों को पहचान रहे थे, तो उन्होंने चुम दरांग का हाथ छूते ही कहा, “ये तो आपकी वाली है।” ये सुनकर करण वीर मेहरा के साथ घर के सभी घरवाले हैरान रह गए। सलमान ने भी अविनाश के जवाब का मजाक बनाते हुए कहा, “सरप्राइजिंग ये था कि तुम उसे कैसे पहचान गए।” इसके बाद करण और चुम अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में ये 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, कौन हो सकता है बेघर?
क्या वाकई दोस्ती से आगे है रिश्ता?
शो की शुरुआत से ही अविनाश और ईशा की बॉन्डिंग काफी स्टॉन्ग रहा है। इस टास्क से दोनों के रिश्ते को काफी सॉन्ग दिखाया। लेकिन चुम दरांग का नाम आने के बाद घर में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं। अब देखना ये होगा कि इन दोनों के रिश्ते फिनाले आने तक इनका रिश्ता दोस्ती तक ही सीमित रहता है या फिर इससे आगे भी इनके रिश्ते की बात बढ़ती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में ये 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, कौन हो सकता है बेघर?