Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

सिद्धार्थ-जैकलीन की फिल्म ‘अ जैंटलमैन’ का फर्स्ट लुक जारी

मुंबई (5 जून): सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस अभिनित फिल्म ‘अ जैंटलमैन’ का नया टीजर जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म को राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज की जाएगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के […]

मुंबई (5 जून): सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस अभिनित फिल्म ‘अ जैंटलमैन’ का नया टीजर जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म को राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज की जाएगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के नए लुक को शेयर करते हुए लिखा है, ‘सुंदर, सुशील, रिस्की से मिलने के लिए तैयार रहिए। देखिए अ जैंटलमैन की झलक।’ https://www.youtube.com/watch?v=M7knmIcSaOk आपको बता दें कि इस फिल्म को पहले ‘रिलोडेड’ टाइटल दिया गया था जिसे बदलकर ‘अ जैंटलमैन’ कर दिया है। फिल्म की कहानी गौरव (सिद्धार्थ) के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपना घर बसाना चाहता है। फिल्म में जैकलीन काव्या नाम की लड़की का किरदार निभाते नजर आएंगी जो अपने लिए सुंदर, सुशील लड़का चाहती है। इसी के साथ वो ये भी चाहती है कि लड़का जिंदगी में रिस्क लेने वाला और मस्ती करने वाला भी हो।

First published on: Jun 05, 2017 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.