Wednesday, 19 March, 2025

---विज्ञापन---

Holi 2025: अमिताभ-जया बच्चन की क्यूट फोटो वायरल, बेटी श्वेता ने शेयर की होलिका दहन की तस्वीरें

Holi 2025: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की एक क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बेटी श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टा पर होलिका दहन की फोटोज शेयर की हैं।

Holi 2025: देशभर में आज रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के आइडल कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बेटी श्वेता बच्चन ने होलिका दहन की इनसाइड फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। अब फैंस भी इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: JioHotstar पर देखें Aamir Khan की ये 5 कल्ट क्लासिक मूवीज, Holi का मजा होगा दोगुना

श्वेता बच्चन ने शेयर की फोटो

बिग बी की लाडली श्वेता बच्चन ने होलिका दहन की कुछ फोटोज शेयर की। इनमें एक फोटो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। फोटो में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन साथ में खड़े हैं और दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। वहीं बिग भी ने पत्नी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और उन्हें प्यार से निहार रहे हैं।

रोमांटिक पोज देते नजर आए बिग बी

दोनों की ये रोमांटिक फोटो फैंस को खूब पसंद भी आ रही है। जहां कुछ फैंस उनकी तस्वीर पर दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं तो कुछ ने लिखा कि ये फोटो वाकई काफी प्यारी है। बॉलीवुड की स्टार वाइफ महीप कपूर और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा ने भी फोटोज पर कमेंट किया है।

दोनों की 50वीं होली

वहीं दूसरी ओर फोटो में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन नहीं दिखाई दिए। इनमें सिर्फ अमिताभ और जया ही नजर आए। बता दें अमिताभ और जया की शादी को 51 साल पूरे हो गए हैं। दोनों की साथ में ये 50वीं होली है।

यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर रंगों से दूर भागते हैं ये 7 फिल्मी सितारे, 1 तो कपूर खानदान का चिराग

First published on: Mar 14, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.