Holi OTT Movies 2025: होली के दिन अगर आप भी मूवी का मजा लेना चाहते हैं और इस बार रंगों के साथ नहीं बल्कि गुजिया के साथ त्योहार मनाने का प्लान हैं। ऐसे में आपके ओटीटी पर कई नई फिल्में होली के दिन यानी 14 मार्ट को दस्तक दे चुकी हैं। इनमें कुछ फिल्में नई है, जो थियेटर के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। अगर आप भी इन फिल्मों को थियेटर में देखने से चूक गए थे, तो अब आप इन फिल्मों को ओटीटी पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: The Diplomate Review: कैसी है जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’, देखने से पहले पढ़े लें रिव्यू
इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने आज 14 मार्च के दिन ओटीटी पर दस्तक दी है। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल निभाया है और फिल्म में इमरजेंसी की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में तो दर्शक नहीं मिले थे, लेकिन कंगना के काम की क्रिटिक्स ने काफी तारीफें की थी। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
वनवास
होली के दिन एक फैमिली फिल्म भी ओटीटी पर आई है, जिसका नाम वनवास है। यह नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म है, जो जी 5 पर होली के खास दिन पर स्ट्रीम हुई है। यह एक परिवारिक फिल्म है, जिसे आप पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
बी हैप्पी
अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी भी अमेजन प्राइम वीडियो पर होली के दिन आई है और यह भी एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को इस फिल्म में बखूबी से दिखाया गया है कि कैसे मां के गुजर जाने के बाद एक पिता की अपनी बेटी के जीवन में क्या भूमिका हो जाती है।
आचारी बा
हार्दिक गज्जर के डायरेक्शन में बनी फिल्म आचारी बा भी होली के दिन ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है, इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता लीड रोल में नजर आई हैं। नीना गुप्ता की यह दिल छू लेने वाली कहानी को आप अपने परिवार के साथ होली के दिन आराम से बैठकर देख सकते हैं। इस फिल्म को आप घर पर आराम से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
आजाद
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ सिनेमाघर में भले ही डिजास्टर रही हो। मगर इसकी कहानी और अभिषेक कपूर के डायरेक्शन की लोगों ने खूब सराहना की थी। अब यह फिल्म OTT पर होली के दिन 14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें: होली से पहले सलमान की एक्ट्रेस को लगी गंभीर चोट, Bhagyashree को आए 13 टांके