Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

इस पॉपुलर सिंगर ने शेयर की न्यूड तस्वीर, इंटरनेट पर मच गया हंगामा

Britney Spears: 90 के दशक की पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिसने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। ब्रिटनी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर समुद्र किनारे खड़े होकर अपने फॉलोअर्स के साथ बैकसाइड शॉट साझा किया। शेयर की गई इस तस्वीर […]

Britney Spears
Instagram

Britney Spears: 90 के दशक की पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिसने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। ब्रिटनी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर समुद्र किनारे खड़े होकर अपने फॉलोअर्स के साथ बैकसाइड शॉट साझा किया। शेयर की गई इस तस्वीर में वो बिना कपड़ो के नजर आ रही हैं। उनका यह बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार के प्यार में थी पूजा बत्रा, धोखा मिलने पर जल्द कर ली शादी

बोल्ड अंदाज में नजर आईं ब्रिटनी (Britney Spears)

फोटो में 41 वर्षीय ब्रिटनी अपने हाथों से अपना बदन ढकती नजर आ रही हैं। वहीं, इस तस्वीर में उनके शरीर के पिछले का हिस्सा पूरी तरह से दिखाई दे रहा है और ब्रिटनी उसे बड़े बोल्ड अंदाज में फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- Leo Box Office Collection Day 8: थम रहा विजय की ‘लियो’ का क्रेज! 8वें दिन गिरी फिल्म की कमाई, इतना रहा कलेक्शन

‘द वूमन इन मी’ में किए कई खुलासे (The Woman in Me)

ब्रिटनी ने अपनी किताब ‘द वूमन इन मी’ (The Woman in Me) में 2000 के दशक की शुरुआत में जस्टिन के साथ अपने रिश्ते के दौरान गर्भपात कराने के बारे में खुल कर बात की गई है। ब्रिटनी ने दावा किया कि बॉय बैंड गायक के साथ डेटिंग के दौरान उसका गर्भपात हो गया और उस पर 2000 के दशक की शुरुआत में साथ रहने के दौरान उसके साथ बेवफाई करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- Anuradha Paudwal Birthday: लता मंगेशकर की वजह से अनुराधा पौडवाल को छोड़नी पड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री? सिंगर ने खुद उठाया सच से पर्दा

जस्टिन को लेकर कही यह बात (JUSTIN)

गायिका ने दावा किया कि जस्टिन ने गर्भपात कराने के उसके फैसले का समर्थन किया और यहां तक कि उसे ऐसा करने के लिए प्रेरित भी किया, लेकिन बाद में उसे पछतावा हुआ।

यह भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे को दुल्हन बनता देख थम गईं लोगों की सांसें, बधाइयों का लग गया तांता

First published on: Oct 27, 2023 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.