Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Ram Charan Video: जापान के बाद अफ्रीका ट्रिप पर निकले Ram Charan, शेयर किया फनी मोमेंट

Ram Charan Video: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी पत्नी उपासना के साथ अफ्रीका के तंजानिया (Ram Charan africa trip) में हैं। वहीं एक्टर ने अफ्रीका में बिता रहे कुछ मजेदार पलों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जापान की यात्रा के बाद एक्टर की ये दूसरी ट्रिप […]

Ram Charan
Ram Charan Video

Ram Charan Video: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी पत्नी उपासना के साथ अफ्रीका के तंजानिया (Ram Charan africa trip) में हैं। वहीं एक्टर ने अफ्रीका में बिता रहे कुछ मजेदार पलों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जापान की यात्रा के बाद एक्टर की ये दूसरी ट्रिप है।

जीप चलाते नजर आए राम चरण

राम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो (Ram Charan Video) अपलोड किया है, जिसमें वो खुली जीप चलाते हुए नजर आ रहे हैं। जीप के दरवाजे के ऊपर एक अन्य व्यक्ति के साथ उनके बगल में एक बच्चा भी बैठा नजर आ रहा है।

यहाँ पढ़िए Samantha Ruth Prabhu Health: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं सामंथा रुथ प्रभु, फोटो देखकर फैंस परेशान

इसके बाद, वीडियो में आगे राम ने खुले में खड़े होकर अंडे भी पकाते नजर आ रहे हैं। खाना बनाते समय वो अपने साथ मौजूद लोगों से बात करते हुए भी देखे जा सकते हैं। वहीं वीडियो में अभिनेता अपने बालों को ठीक करते हुए जीप के हुड पर बैठे देखे गए। इसके अलावा उन्होंने वन्य जीवों की तस्वीरें भी अपने कैमरे में कैद कीं।

यहाँ पढ़िए Rishabh Shetty: कांतारा के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, तस्वीरें वायरल

लुक के कायल हुए फैंस

इसके साथ ही राम चरण ने वीडियो के बैकग्राउंड में जिग्गी मार्ले के गीत जंबो को जोड़ा है। इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया, “अनटैम्ड अफ्रीका!” आउटिंग के लिए, राम ने एक काले रंग की टी-शर्ट, नीले रंग की जैकेट के नीचे मैचिंग पैंट पहनी थी और सफेद जूते के साथ अपना लुक पूरा किया। साथ में डार्क सनग्लासेस उन्हें और भी डैशिंग बना रही है। अभिनेता द्वारा यह वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस भी एक्टर के लुक और उनके फन मोमेंट्स को खूब पसंद कर रहे हैं।

आरआरआर से छाए राम चरण

वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उन्हें एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म, आरआरआर में देखा गया था, जिसने ना केवल भारत बल्कि दुनियाभर में खूब कोहराम मचाया और बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की। फिल्म ने दुनिया भर में करीब 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें 

First published on: Oct 30, 2022 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.