Chhaava on Netflix: विक्की कौशल की ‘छावा’ सिनेमाघरों में छाने के बाद नेटफ्लिक्स पर भी ट्रेंड कर रही है। विक्की के साथ-साथ मूवी में सभी कलाकारों की खूब तारीफ हो रही है। मूवी में विक्की ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ के किरदार में महफिल जीत ली। वहीं जिन दो किरदारों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो थे मूवी के दो नेगेटिव किरदार ‘कान्होजी शिर्के’ और ‘गणोजी शिर्के’। मूवी में दिखाया गया है कि दोनों ने संभाजी महाराज को धोखा दिया जिसकी वजह से वो औरंगजेब की गिरफ्त में आ गए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये दो किरदार निभाने वाले कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने दिल्ली सीएम से की मुलाकात, क्या Kesari Chapter 2 होगी टैक्स फ्री?
कान्होजी शिर्के का किरदार किसने निभाया?
मूवी में कान्होजी शिर्के का किरदार सुव्रत जोशी ने निभाया है। वो कई टीवी सीरीज और मूवीज में काम कर चुके हैं। वहीं इससे वो सुष्मिता सेन की ‘ताली’ सीरीज में नजर आए थे। छावा में उन्होंने येसूबाई भोंसले के भाई का किरदार निभाया है। जो पावर की लालच के लिए मुगलों से हाथ मिला लेते हैं और संभाजी महाराज को मुगलों के हवाले कर देते हैं।
गणोजी शिर्के कौन बने?
गणोजी शिर्के का किरदार सारंग साठे ने निभाया है। उन्होंने हिंदी मिनी सीरीज से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2012 में ब्रिंग ऑन द नाइट उनकी डेब्यू मिनी सीरीज थी, जो एमटीवी पर टेलीकास्ट हुई थी। छावा में गणोजी शिर्के के किरदार में वो खूब जचे। उन्होंने येसूबाई भोंसले के दूसरे भाई का किरदार निभाया। वहीं वो भी अपने भाई कान्होजी शिर्के के साथ मिलकर छावा को मुगलों के हवाले करने वाले षड्यंत्र में शामिल होते हैं।
दिव्या ने किया शॉक्ड
वहीं इस मूवी में दिव्या दत्ता ने अपने रोल से चौंका दिया। उन्होंने सोयराबाई का किरदार बखूबी निभाया। जो छावा यानी संभाजी महाराज की सौतेली मां होती हैं। उन्होंने छावा की मौत का षड्यंत्र भी रचा था, हालांकि बाद में वो पकड़ी जाती हैं। लेकिन इसके बावजूद भी संभाजी महाराज उन्हें माफ कर देते हैं। दिव्या दत्ता इस किरदार में खूब जची।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं सर्जरी कराकर हुईं ट्रोल, एक ने तो फिल्मों को कह दिया अलविदा