Yash-Rishabh Shetty: साउथ सिनेमा की दो ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ और ‘कांतारा’ को फैंस के जरिए काफी सराहा गया है। यूं तो कन्नड़ सुपरस्टार यश ने केजीएफ 2 के बाद अपनी किसी फिल्म का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अब उनके वर्कफ्रंट को लेकर जो खबर सामने आ रही है, उसे जान फैंस का झूमना तय है।
Rishabh Shetty संग काम करेंगे यश
यश को लेकर पहले खबरें थीं कि उन्होंने अपनी अगली मूवी के लिए डायरेक्टर नार्दन के साथ हाथ मिलाया है, लेकिन अबतक इस प्रोजेक्ट पर कोई खास डिटेल सामने नहीं आ पाई है। वहीं अब खबर आ रही है कि यश ने ‘कांतारा’ के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी संग हाथ मिलाया है और दोनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से बॉक्स ऑफिस को हिलाने आ रहे हैं। ये कयास यश के हालिया इंटरव्यू की वजह से लगाया जा रहा है।
Yash के इंटरव्यू ने बढ़ाया फैंस का बज
दरअसल, कांतारा की छप्परफाड़ कमाई को देखते हुए यश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि ये उनकी ही फिल्म है। इसी बयान को लेकर यश सुर्खियों में हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि यश जल्द ही ‘कांतारा’ के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी संग काम करने वाले हैं। हालांकि, ये सच होगा या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
Kantara ने की छप्परफाड़ कमाई
बताते चलें कि महज 16 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ‘कांतारा’ 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। वहीं इस मूवी ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से इतिहास रच दिया है। ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने अबतक 400 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है, जो काफी ज्यादा है। इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने देश के सभी फिल्म मेकर्स के होश उड़ा दिए हैं।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें