Friday, 14 February, 2025

---विज्ञापन---

Rakhi Sawant को मिला फिर मिस्ट्री मैन! क्या शादी के लिए पाकिस्तान गईं ड्रामा क्वीन?

Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत एक बार फिर से  सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह इस समय पाकिस्तान गई हुई हैं। इसी दौरान उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने वहां जाकर शादी करने की बात कही। 

Rakhi Sawant Marriage
Rakhi Sawant Marriage
Rakhi Sawant Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों पाकिस्तान गई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ अपनी दोस्ती और मजेदार बातचीत से इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। लेकिन उनके पाकिस्तान जाने के पीछे की बड़ी वजह सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस वहां अपनी शादी करने के मकसद से गई हुई हैं। दरअसल उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह पाकिस्तान में शादी करने की इच्छा जताती हुई नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला….

पाकिस्तानी में शादी रचाने की चर्चा तेज  

राखी सावंत के पाकिस्तान की जर्नी के बीच ही उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इसमें वह पाकिस्तान में शादी करने की बात कर रही हैं। इस क्लिप में उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान में खुलेआम शादी करूंगी और भारत में लोगों को खुलेआम रिसेप्शन दूंगी।” इसी में उन्हें फिल्म मुगल-ए-आजम का फेमस गाना जब प्यार किया तो डरना क्या भी गाते हुए सुना गया।

किसने भेजा शादी करने का प्रस्ताव? 

राखी के ऑडियो क्लिप में उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान का नाम लिया, जिन्होंने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया है। राखी ने कहा, “शादी पाकिस्तान में इस्लामिक रीति-रिवाजों से होगी, रिसेप्शन भारत में होगा और हनीमून स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड में। हम दुबई में सेटल होंगे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dodi Khan (@dodi_khan)

वहीं बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने राखी को उमराह यात्रा की बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा थी, “क्या मुझे बारात भारत या दुबई में लानी चाहिए? लव यू।” इसके बाद राखी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर डोडी खान के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “मैं बहुत खुश हूं। आखिरकार, मुझे अपनी लाइफ में एक सही इंसान मिल ही गया।”

क्या जल्द बजेगी शादी की शहनाई?

राखी सावंत के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस काफी स्पराइज हैं। एक्ट्रेस के इस अनाउंसमेंट से लोग हैरान हैं। वहीं सोशल मीडिया में लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सच में डोडा से राखी शादी करने वाली हैं या ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट और मजाक है? इन तमाम तरीके सवालों का जवाब आने वाले दिनों में मिल सकता है।

 

First published on: Jan 28, 2025 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.