Sky Force BO Collection Day-4:अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स‘ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के बाद चौथे दिन मूवी की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है। वहीं गणतंत्र दिवस पर मूवी ने धांसू कमाई की। अक्षय और वीर के साथ-साथ मूवी में सारा अली खान भी मुख्य किरदार में हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मूवी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
चौथे दिन की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार मूवी चौथे दिन सिर्फ 6.25 करोड़ ही कमा पाई। वहीं 27 जनवरी को मूवी की हिंदी ऑक्यूपेंसी 13.37% रही। पहले दिन की बात करें तो ओपनिंग डे पर मूवी ने चौथे दिन के मुकाबले दोगुनी कमाई की थी। अक्षय और वीर की फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ कमाए थे।
यह भी पढ़ें: मौत के मुंह से कैसे बचे ऋतिक रोशन? ‘कृष’ के सेट पर हुए जानलेवा हादसे पर क्या बोले पिता राकेश
अब तक की कमाई कितनी?
160 करोड़ के बजट में बनी अक्षय और वीर की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 68.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर मूवी की कमाई में उछाल देखा गया था। उस दिन फिल्म ने 28 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं दूसरे दिन यानी 25 जनवरी को मूवी का कलेक्शन 22 करोड़ दर्ज किया गया था।
वीर का बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म की बात करें तो ये मूवी रियल लाइफ हीरो अज्जमादा बी. देवैया के कहानी पर आधारित है। जिसने देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। अज्जमादा बी. देवैया का रोल मूवी में वीर पहाड़िया ने निभाया है। ये फिल्म वीर की बॉलीवुड डेब्यू मूवी है। वहीं वीर के साथ मूवी में सारा अली खान रोमांस करती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Chhava से Loveyapa तक, फरवरी 2025 में थिएटर्स पर रिलीज होंगी ये 9 मूवीज