N.T Rama Rao Birth Anniversary: साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर्स में से एक एन.टी.रामाराव को लोग एनटीआर के नाम से भी जानते हैं। एन.टी.रामाराव का पूरा नाम नंदामुरी तारक रामाराव (Nandamuri Taraka Rama Rao) हैं। वहीं आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। एन.टी.रामाराव का जन्म 28 मई 1923 में हुआ था और उन्होंने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी थी। वहीं इस दिन पर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और उनके पोते जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने उन्हें याद कर फूल अर्पित किए।
जूनियर एनटीआर और कल्याण राम को एनटीआर घाट पर देखा गया जहां उन्होंने दिग्गज एक्टर और और पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वो नंगे पैर नजर आए। जूनियर एनटीआर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपने दादा एनटी रामाराव की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘हमेशा आपको याद कर रहा हूं।’ बता दें हर साल, प्रशंसक, परिवार के सदस्य और उनके राजनीतिक दल के नेता एन.टी.रामाराव को हैदराबाद के एनटीआर घाट पर फूल अर्पित करते हैं। ये एक परंपरा है जिसका नंदामुरी परिवार पालन करता है, हालांकि पिछले दो सालों में कोविड महामारी की वजह से वो श्रद्धांजलि देने के लिए एनटीआर घाट नहीं जा सके।
సదా మిమ్మల్ని స్మరించుకుంటూ… pic.twitter.com/svo2SUQSlP
— Jr NTR (@tarak9999) May 28, 2022
और पढ़िए – बिदिशा डे के बाद एक्ट्रेस मंजूषा नियोगी की मौत, घर में मिला शव
एन.टी.रामाराव ने साल 1949 में तेलुगू फिल्म ‘मना देसम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। तेलुगू के साथ-साथ उन्होंने तमिल और हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम किया। अपनी एक्टिंग के दम पर एन.टी.रामाराव ने फिल्मों में 17 बार भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई और साल 1961 में एन.टी रामा राव ने फिल्म ‘सीतारमा कल्याणा’ से बतौर निर्देशन की शुरुआत की। एन.टी.रामाराव ने कई बेहरीन फिल्मों का निर्देशन किया। वहीं उन्होंने आखिरी फिल्म ‘सम्राट आशोका’ बनाई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
निजी जीवन की बात करें तो एन.टी रामा राव ने 20 साल की उम्र में साल 1943 में बसावा टाकाराम से पहली शादी की थी। अपनी पहली शादी के उन्हें 8 बेटे और 4 बेटियां हुईं। इसके बाद साल 1985 में उनकी पत्नी का निधन हो गया जिसके बाद उन्होंने साल 1993 में 70 साल की उम्र में तेलुगू लेखिका लक्ष्मी पार्वती से शादी रचाई, लेकिन एनटीआर के परिवार ने उनकी दूसरी शादी को कभी भी स्वीकार नहीं किया। वहीं एन.टी रामा राव के पोते जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा का आज बड़ा नाम हैं जिन्होंने फिल्म आरआरआर में अपनी एक्टिंग से तहलका मचा दिया।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें