Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Pooja Bhatt की इस गंदी आदत की वजह से होने वाली थी मौत, किया बड़ा खुलासा

Pooja Bhatt: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2)  से एक बार फिर चर्चा में आई एक्टर डायरेक्टर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड (Bollywood) की उन हस्तियों में शामिल हैं जो प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चाओं का हिस्सा बनी रहती […]

Pooja Bhatt,  Bigg Boss OTT 2, Mahesh Bhatt, Salman Khan

Pooja Bhatt: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2)  से एक बार फिर चर्चा में आई एक्टर डायरेक्टर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड (Bollywood) की उन हस्तियों में शामिल हैं जो प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चाओं का हिस्सा बनी रहती हैं।

आज हम पूजा भट्ट से जुड़े उस किस्से की बात करने जा रहे हैं, जिसने एक समय पर एक्ट्रेस को मरने की कगार तक पहुंचा दिया था। तो आइए बिना देर किये जानते हैं उस किस्से के बारे में।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में घुसते ही महेश भट्ट की हो गई फजीहत, लड़कियों के साथ ऐसा करने पर हुए ट्रोल

पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 में किया बड़ा खुलासा  (Pooja Bhatt )

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के एक शो में पूजा भट्ट ने खुलासा किया कि,  ‘मुझे शराब पीने की आदत थी, और इसलिए मैंने इसे सबके सामने माना और साथ ही मेरी लत को छोड़ने का फैसला किया।’

Pooja Bhatt Bigg Boss

शराब की लत में चूर थी एक्ट्रेस

पूजा भट्ट ने आगे बताते हुए कहा कि- ‘समाज पुरुषों को एक लाइसेंस देता है और इस तरह वे खुले तौर पर नशे की लत और शराब से उबरने के बारे में बात कर सकते हैं। हालांकि, महिलाएं खुले तौर पर शराब नहीं पीती हैं और इसलिए वे खुले तौर पर इसे छोड़ भी नहीं सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 को मिला अपना पहला फाइनलिस्ट, पूजा भट्ट को पीछे छोड़ बनाई जगह

मैं खुले तौर पर पीती थी, इसलिए जब मैंने सोचा कि अब मुझे शराब से छोड़नी है, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे इसे छिपाना क्यों चाहिए?’ उन्हें ये एहसास हुआ कि वह प्राइवेसी में ठीक नहीं होना चाहती थीं। उनका मानना था कि यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए। पूजा भट्ट ने कहा, ‘लोग मुझे शराबी कहते थे, लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं एक लत से उबर रही शराबी हूं।’

Pooja Bhatt

मरने वाली थीं पूजा भट्ट

अपनी शराब की लत के बारे में बताते हुए पूजा भट्ट ने स्वीकार किया कि उनकी इस गंदी आदत की वजह से वो मरने वाली थीं। लेकिन समय रहते उन्होंने ये आदत छोड़ दी। पूजा भट्ट को लगने लगा था कि वह मरने की कगार पर हैं,लेकिन एक दिन एक्ट्रेस के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने उनसे कहा – ‘अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो खुद से भी प्यार करो। क्योंकि मैं तुम्हारे अंदर जीता हूं…’। उनकी इस बात से प्रेरित हो एक्ट्रेस ने शराब की लत छोड़ दी।  

44 साल की उम्र कैसे छोड़ी शराब की लत   (Pooja Bhatt )

बिग बॉस ओटीटी 2 के सेट पर पूजा ने अन्य कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहा कि- उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब पीने की आदत को छोड़ दिया था। इस बारे में बात करते हुए वो बोलीं- “मुझे ड्रिंक की प्रॉब्लम थी और इसलिए मैंने अपनी लत को माना और फिर इसे छोड़ने का फैसला किया।”

First published on: Aug 04, 2023 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.