KBC 15 Promo Released: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 15) का दर्शक बेहद बेसब्री से इंतजार करते हैं। लोगों को ये शो बहुत पसंद आता है और इसे देखने के लिए लोग हमेशा इसके नए सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अबतक के 14 सीजन बहुत सक्सेसफुल रहे हैं। वहीं, अब लोगों को इसके 15वें सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। अब एक बार फिर से केबीसी 15 का नया प्रोमो जारी किया गया है। वहीं, इस बार ये शो नए फ्लेवर और नए ट्विस्ट के साथ टीवी पर आने वाला है।
यह भी पढ़ें- Vajbiz Dorabjee: दुबारा शादी के लिए तैयार हैं वाहबिज दोराबजी, बोलीं- ‘प्यार को दूंगी दूसरा मौका’
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का नया प्रोमो जारी
टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए प्रोमो वीडियो में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कहते नजर आते हैं कि- “ बदल रहा, बदल रहा है, देखो सब कुछ बदल रहा है, बड़े ज्ञान से, बड़े शान से सबकुछ बदल रहा है। इसके बाद प्रोमो वीडियो की शुरुआत में एक महिला नजर आती है, जो अपने कंप्यूटर पर वर्चुअल मीटिंग होस्ट करती दिखती है और इसके साथ ही वो टेबल के नीचे अपने बेटे के साथ फुटबॉल की प्रैक्टिस भी करती हुई दिख रही है।
कैसा है प्रोमो?
वहीं, प्रोमो के अगले सीन में एक युवक ट्रैफिक में चीजें बेचते हुए दिखाई देता है और कैश लेने के बजाय वह पेमेंट के लिए कस्टमर को अपनी बांह पर टैटू किया हुआ एक क्यूआर स्कैनर दिखाता है। साथ ही प्रोमो में बिग बी द्वारा सोशल मीडिया प्रभावितों, कंटेंट क्रिएटर्स और छोटे बिजनेस की सफलता के बारे में भी बात की गई है। वह यह भी बताते हैं कि आज लोग अपने मोबाइल फोन के एक क्लिक पर बेस्ट फूड का आनंद कैसे ले सकते हैं और यह कैसे परिवारों को करीब लाया है।
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim: शादी के 5 साल बाद मां बनीं दीपिका कक्कड़, एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को दिया जन्म
मेकर्स ने अभी कुछ ऑफिशियल नहीं किया है
इसके साथ ही प्रोमो वीडियो के एंड में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि जब कोई देश बदलता है और डेवलेपमेंट होता है तो यह प्रोग्रेस का संकेत है। उनका यह भी दावा है कि केबीसी बदल रहा है, जो इस साल ज्यादा टेक्नो-सेवी सीजन की ओर इशारा करता है। हालांकि मेकर्स ने इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है कि इस सीजन में क्या बदलाव किए जा रहे हैं।
इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे
बता दें कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल में शुरू हो गए थे। वहीं, साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति’ सोनी पर शुरू हुआ था और तीसरा सीजन (शाहरुख खान ने होस्ट किया था), वहीं, इसके बाकि सभी सीजन को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ही होस्ट किया है।