Bigg Boss Tamil season 9 Winner: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस तमिल 9’ का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया और शो को अपने सीजन 9 का विनर भी मिल गया. ‘बिग बॉस तमिल 9’ की विनर दिव्या गणेश बनीं. दिव्या ने अरोरा, सबरी और विकल्स विक्रम को हराकर कर सीजन 9 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है. इस मौके पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. चलिए आपको शो के फर्स्ट रनरअप और प्राइज मनी के बारे में बताते हैं.
‘बिग बॉस तमिल 9’ की शुरुआत
पिछले साल अक्टूबर में 20 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए ‘बिग बॉस तमिल 9’ में प्रजिन, सैंड्रा, दिव्या गणेश और अमित भार्गव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. जबरदस्त कॉम्पिटिशन और कई लड़ाई झगड़े के बाद आखिर में पारू, कमरुद्दीन, दिव्या गणेश, सबरी, अरोरा, विक्स विक्रम, गाना विनोद और सैंड्रा घर में बचे थे. इसमें से गाना विनोद पैसे लेकर खुद बाहर हो गए. इसके बाद पारू, कमरुद्दीन और सैंड्रा शो से बाहर हो गए, जिसके बाद दिव्या गणेश, सबरी, अरोरा और विक्स विक्रम शो के फाइनलिस्ट बने.
Bigg boss tamil season 9 winner – Divya!🧨 pic.twitter.com/684tmqQKgP
— In trend uh (@Sarvesh21978104) January 17, 2026
दिव्या गणेश बनी विनर
फिल्मीबीट तमिल के अनुसार, ‘बिग बॉस तमिल 9’ के ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट विजय सेतुपति ने दिव्या गणेश को सीजन 9 का विनर घोषित किया. वहीं सबरीनाथन शो के फर्स्ट रनरअप बने. अरोरा ने तीसरा स्थान और विक्रम विक्ट्री ने चौथा स्थान हासिल किया है. विजय ने बताया कि ये सभी फैसले जनता के वोटों के आधार पर लिए गए थे.
Hearty congratulations to #DivyaGanesh𓃶 for winning BB9 Tamil title 🏆
— Sreekar (@granduer143) January 17, 2026
The most deserving Bigg Boss winner across all seasons 🔥
My vote got counted 😜#DivyaGanesh #BiggBossTamil9 #BiggBoss9Tamil #BiggBossTamil #BiggBossTamilSeason9 pic.twitter.com/NLjwN4yTEe
विनर को मिला कैश प्राइज
‘बिग बॉस तमिल सीजन 9’ की विनर दिव्या को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये का भारी भरकम कैश प्राइज मिला. मेकर्स ने कैश प्राइज को लेकर आखिरी समय तक सरप्राइज रखा है. इसके अलावा, शो के विनर को कई और गिफ्ट मिलेंगे, जिसके बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.