Monday, 19 January, 2026

---विज्ञापन---

Bigg Boss Kannada 12 के विनर बने Gilli Nata, चमचमाती ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी में मिला इतना कैश, जानें कौन है फर्स्ट रनर-अप

Bigg Boss Kannada 12 Winner:रिएलिटी शो 'बिग बॉस कन्नड़ 12' के ग्रैंड फिनाले में गिल्ली नाटा को इस सीजन का विनर घोषित किया गया. विनर की प्राइज मनी और शो के फर्स्ट रनर-अप के बारे में जानते हैं.

Bigg Boss Kannada 12 Winner
Bigg Boss Kannada 12 Winner

Bigg Boss Kannada 12 Winner: टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस कन्नड़’ के सीजन 12 को अपना विनर मिल गया है. रविवार को इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें गिल्ली नाटा (Gilli Nata) को ‘बिग बॉस कन्नड़’ के सीजन 12 का विनर घोषित किया गया. गिली नाटा ने फिनाले में अश्विनी गौड़ा, धनुष गौड़ा, काव्या शैवा, ‘म्यूटेंट’ रघु और रक्षिता शेट्टी को हराकर शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. विनर गिली नाटा को ‘बिग बॉस कन्नड़ 12’ की चमचमाती ट्रॉफी के साथ लाखों रुपये की कैश प्राइज मनी मिली. चलिए आपको विनर की प्राइज मनी और शो के फर्स्ट रनर-अप के बारे में बताते हैं.

शो के 5 फाइनलिस्ट

पिछले साल 25 सितंबर को 24 कंटेस्टेंट्स के साथ ‘बिग बॉस कन्नड़ 12’ की शुरुआत हुई. ये शो 112 दिनों तक चला, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े से लेकर प्यार-मोहब्बत तक देखने को मिला. इस दौरान एक-एक कर कई कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हुए. आखिर में गिली नाटा के साथ अश्विनी गौड़ा, धनुष गौड़ा, काव्या शैवा, ‘म्यूटेंट’ रघु और रक्षिता शेट्टी फाइनल तक पहुंचे.

शो का विनर और फर्स्ट रनर-अप

फाइनल में पहुंचने वाले 5 कंटेस्टेंट में से धनुष सबसे पहले बाहर हुए. उसके बाद रघु और काव्या बाहर हुए, जबकि अश्विनी गौड़ा 14 लाख रुपये जीतकर बाहर निकलीं. विनर की अनाउंसमेंट से पहले रक्षिता शो से बाहर हो गईं. आखिर में रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में होस्ट किच्चा सुदीप ने गिल्ली नाटा को शो का विनर घोषित कर दिया. जहां गिल्ली नाटा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की, वहीं, रक्षिता शेट्टी सीजन की फर्स्ट रनर-अप रहीं.

विजेता की प्राइज मनी

शो के विनर गिल्ली नाटा को 50 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी मिली, साथ ही में एक नई मारुति सुजुकी विक्टोरिस कार भी मिली. रक्षिता शेट्टी को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली. शो की तरफ से उन्हें 20 लाख रुपये का गिफ्ट वाउचर और 5 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी मिली.

खबर अपडेट हो रही है…

First published on: Jan 19, 2026 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.