---विज्ञापन---

वायरल भाभी के तलाक की वजह बने 5 तल्ख बयान, गौरव के वायरल हैं वीडियो

Hema Sharma Gaurav Saxena Divorce: बिग बॉस 18 फेम हेमा शर्मा उर्फ ‘वायरल भाभी’ का तलाक हो गया है, उनकी दूसरी शादी का भी अंत हो गया है। गौरव सक्सेना लंबे समय से हेमा से तलाक के लिए जंग लड़ रहे थे, जिसमें वो अब कामयाब हो गए हैं। आपको बताते हैं कि हेमा शर्मा पर उनके एक्स पति के क्या-क्या सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

Hema Sharma Gaurav Saxena Divorce
Hema Sharma Gaurav Saxena Divorce

Hema Sharma Divorce: बिग बॉस 18 फेम ‘वायरल भाभी’ उर्फ हेमा शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हेमा शर्मा और उनके दूसरे पति गौरव सक्सेना का फाइनली तलाक फाइनल हो गया है। हेमा शर्मा और गौरव सक्सेना पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे से लीगल फाइट लड़ रहे थे और इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर काफी सनसनीखेज आरोप भी लगाए थे। गौरव काफी टाइम से हेमा से तलाक लेने की लड़ाई लड़ रहे थे, जिसमें वो अब कामयाब हो गए हैं। बिग बॉस 18 फेम हेमा शर्मा पर उनके एक्स पति गौरव सक्सेना ने अब तक कई तीखे आरोप लगाए हैं, चलिए आपको आज उनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena पर क्यों भड़की ‘वायरल भाभी’? हेमा शर्मा ने कपल पर लगाए कई आरोप

‘वायरल भाभी’ पर एक्स पति के 5 सनसनीखेज आरोप

‘वायरल भाभी’ उर्फ हेमा शर्मा के एक्स पति युगांडा के NRI हैं, जिनका नाम गौरव सक्सेना है। हेमा ने गौरव पर कई इल्जाम लगाए थे, मगर फिर उनके पति गौरव ने उनकी पोल खोल दी थी। गौरव ने अपने यूट्यूब चैनल ‘गौरव की कहानी’ में हेमा शर्मा पर कई संघीन इल्जाम लगाए हैं, उसके साथ उनके द्वारा लगाए झूठे आरोपों की भी पोल खोलकर रख दी है। आइए बताते है, गौरव ने हेमा पर क्या-क्या आरोप लगाए हैं।

पैसे ऐंठना चाहती है हेमा शर्मा 

गौरव सक्सेना ने हेमा शर्मा पर कई इल्जाम लगाए हैं, अब तलाक होने के बाद भी गौरव ने हेमा शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। गौरव ने आईएएनएस से कहा, ‘हेमा सिर्फ पैसे मांगने के तरीके खोज रही है। वह मुझसे पैसे ऐंठना चाहती है और उसके नंबर लगातार बदलते रहते हैं। यह दुखद है कि उसने बच्चों को दुख में छोड़ दिया है। उसे लगता है कि वह मेरे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के बाद मुझसे पैसे ऐंठने में कामयाब हो सकती है।’

बेटे को नहीं भेजती स्कूल 

इतना ही नहीं इस दौरान गौरव सक्सेना ने हेमा पर आरोप लगाया है कि वो उनके बेटे को स्कूल नहीं भेजती है, बल्कि उसको उन्होंने अभी तक घर पर ही रखा हुआ है। गौरव ने कहा, ‘मेरे बच्चे को पहले से ही प्लेस्कूल में डाल देना चाहिए था। मगर वो घर पर है, वो उसे शिक्षा से दूर कर रही है। मैं उसके साथ यह अन्याय नहीं होने दूंगा, मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक मुझे मेरे बच्चे नहीं मिल जाते और मैं न्याय के लिए नहीं लड़ूंगा।’

किडनैपिंग का झूठा आरोप 

गौरव शर्मा ने बताया था कि हेमा शर्मा ने उन पर झूठा किडनैपिंग का भी आरोप लगाया था, जबकि वो पहले खुद ही बच्चों को उनके पास छोड़कर गई थीं। हेमा अपने बच्चों की आड़ में मुझसे अपने घर का बिल भी भरवाती है और मेरे ऊपर कई गंभीर इल्जाम लगाती है। गौरव का आरोप था कि हेमा शर्मा अक्सर ही उन पर संघीन इल्जाम लगाती है, ताकि वो सोशल मीडिया पर लोगों से सहानुभूति ले सके।

बेटे से नहीं देती मिलने

हेमा शर्मा जो सोशल मीडिया पर ‘वायरल भाभी’  के नाम से फेमस हैं, लेकिन उनके एक्स पति गौरव ने उन पर आरोप लगाया था। उसमें उन्होंने कहा था कि वो उनको बेटे से मिलने नहीं देती है और जब वो मिलने की बोलते हैं। गौरव का आरोप था कि  हेमा ने उनसे 2 BHK फ्लैट खरीदने की डिमांड की थी, जिसकी कीमत करीबन 2.50 करोड़ रुपये थी। मगर गौरव ने उन्हें वो देने से मना कर दिया था।

घरेलू हिंसा की दी धमकी

हेमा शर्मा पर गौरव ने यह भी इल्जाम लगाया था कि वायरल भाभी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराने की धमकी भी दी थी। हेमा शर्मा जब उनके साथ रहती थी, तो वो उनसे 3-4 लाख रुपये खर्च करवाती थी। अलग होने के बाद भी वो उनके घर का किराया देते है और उनको 1 लाख रुपये भी देते है। पैसे नहीं देने पर वो उनके खिलाफ झूठा केज दर्ज कराने की धमकियां देती रहती है।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18 की हेमा शर्मा ने एक्स हसबैंड पर लगाए आरोप

 

 

First published on: Mar 05, 2025 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.