Samsung Galaxy F14 5G: अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़े दिन इंतजार कर लीजिए। कोरियाई कंपनी सैमसंग 24 मार्च यानी बस 6 दिन बाद भारत में एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी जिस फोन को मार्केट में पेश करने वाली है उसका नाम गैलेक्सी F14 5G है। सैमसंग का यह अपकमिंग धांसू फीचर्स से लैस होगा। चलिए इस नए अपकमिंग फोन के बारे में जानते हैं सबकुछ…
Samsung Galaxy F14 5G: इस समय शुरू होगा लॉन्च इवेंट
शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर डेडिकेटेड पेज के माध्यम से Samsung Galaxy F14 5G के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। टीजर के अनुसार, हैंडसेट 24 मार्च को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर दस्तक देगा। इसकी लॉन्च इवेंट 24 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
ये भी पढ़ेंः iQOO Neo 8 स्मार्टफोन बाजार में जल्द देने वाला है दस्तक! फीचर्स हुए लीक
फोन में 12GB तक रैम और 6000mAh बैटरी
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि गैलेक्सी F14 5G में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। टीजर से यह भी पता चलता है कि फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी पैक देखने को मिल सकती है। यह बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी और 2 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ेंः मात्र 1,480 रुपये में खरीदें Realme Narzo 50 Pro 5G फोन! असली कीमत 22 हजार, अमेजन पर मची लूट
लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 12जीबी तक रैम ऑप्शन के साथ दस्तक देगा और यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वनयूआई 5.0 पर चलेगा। इसके अलावा, फोन में 5nm Exynos 133 चिपसेट और 13 5G बैंड सपोर्ट दिया जा सकता है। लिस्टिंग हैंडसेट के लिए दो कलर ऑप्शन का हिंट देती है। अभी इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।
भारत में क्या होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F14 5G को भारत में 15,000 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में इसकी आधिकारिक कीमत कितनी होगी ये तो लॉन्चिंग डेट के दिन ही पता चल पाएगा।