Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

मुस्लिम बिजनेसमैन संग Nia Sharma की ‘बहन’ ने क्यों छुपा रखा है रिश्ता? मैरिज प्लान भी किया रिवील

Krystle Dsouza On Relationship Rumors: टेलीविजन जगत में निया शर्मा और उनकी ऑनस्क्रीन बहन के बारे में हर कोई जानता है, मगर अब 34 साल की एक्ट्रेस ने अपनी मैरिज प्लान से लेकर मुस्लिम बिजनेसमैन संग डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ सबको चौंका दिया है।

Krystle Dsouza
Krystle Dsouza

Krystle Dsouza On Relationship Rumors: टेलीविजन सीरियल ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ से फेमस होने वाली निया शर्मा और क्रिस्टल डिसूजा को आज हर कोई जानता है। यह दोनों हीरोइनें अपनी पर्सनल लाइफ में भी बहनों जैसा ही बॉन्ड शेयर करती है। क्रिस्टल डिसूजा का नाम अक्सर ही उनको दोस्त और एक्टर ऋत्विक धनजानी के साथ जोड़ा जाता है, लेकिन अब खबरें सामने आई हैं कि क्रिस्टल डिसूजा का दिल तो एक मुस्लिम बिजनेसमैन पर आया है। इतना ही नहीं इसके साथ ही क्रिस्टल डिसूजा ने शादी की प्लानिंग पर भी खुलकर बात की है।

किस बिजनेसमैन पर आया क्रिस्टल का दिल?

दरअसल, क्रिस्टल डिसूजा एक मुस्लिम बिजनेसमैन और एक्टर को डेट कर रही हैं, जिनका नाम गुलाम गौस दीवानी है। वो एक कश्मीरी हैं और फिल्म ‘टेबल न. 21’ में नजर आ चुके हैं। हालांकि एक्टर होने के साथ-साथ गुलाम कई रेस्टोरेंट्स के ऑनर भी हैं। इसी साल उनके बर्थडे पर एक्ट्रेस ने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद से उनके इस सीक्रेट रिलेशनशिप का खुलासा हुआ था।

क्यों सीक्रेट रखा है क्रिस्टल ने रिश्ता

हाल ही में क्रिस्टल डिसजा ने ई-टाईम्स को इंटरव्यू में गुलाम संग डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘जिसके पास दो सेंस, ब्रेन सेल्स हैं, उसे ये समझ आ जाएगा।’ रिश्ते को सीक्रेट रखने पर एक्ट्रेस बोलीं, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं तब तक किसी रिश्ते को लेबल करना चाहूंगी जब तक मेरी उंगली में एक अंगूठी नहीं आ जाती है और वो नहीं जो मैंने खुद अपने लिए खरीदी है।’ इसका मतलब साफ है कि सुरभि ज्योति और सुरभि चंदना की तरह ही क्रिस्टल भी गुलाम के साथ अपने रिलेशनशिप को शादी के बाद ही ऑफिशियल करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि शादी एक स्थायी चीज है और उसे लेकर वो पुरानी सोच की हैं, इसलिए वो शादी से पहले किसी चीज को आधिकारिक नहीं करना चाहती हैं।

सपोर्टिव पार्टनर हैं गुलाम गौस दीवानी

गुलाम गौस दीवानी के बारे में बात करते हुए क्रिस्टल ने कहा, ‘वो मेरे हर मुश्किल वक्त में मेरे साथ रहा है और उसने ही मुझे ऐसा बनाया है, जो में आज हूं। एक्टिंग करने का कॉन्फिडेंस जो आज मुझमें है, उसके पीछे वो ही है। वो हर समय मुझे मेरी बेहतरी के लिए इंस्पायर करता है और किसी एक्ट्रेस के लिए ऐसा पार्टनर ढूंढना जो इतना सपोर्टिव हो, बहुत कठिन है।

यह भी पढ़ें: बॉयज टॉयलेट ले गया टीचर, गंदी तस्वीरें देख शॉक्ड रह गई थी एक्ट्रेस 

 

First published on: Nov 27, 2024 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.