Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Disney Hotstar पर देखें ये 5 थ्रिलर सीरीज, क्लाइमैक्स देख हिल जाएगा दिमाग

Disney Hotstar Thriller Web Series: ओटीटी पर आप घर बैठे 5 थ्रिलर सीरीज देख सकते हैं। इन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वहीं इन सीरीज का क्लाइमैक्स इतना धांसू है कि आपका दिमाग हिल जाएगा। आइए आपको बताते हैं हम किन सीरीज की बात कर रहे हैं?

Disney Hotstar Thriller Web Series: अगर आप भी थ्रिलर सीरीज के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए डिज्नी हॉटस्टार की पांच थ्रिलर सीरीज लेकर आए हैं। इन सीरीज को देख आपका दिमाग हिल जाएगा। ऑफिस के बाद आप इन सीरीज फ्री टाइम में घर बैठकर आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। इनमें आपको भरपूर सस्पेंस के साथ कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। वहीं क्लाइमैक्स ऐसा है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं हम किन वेब सीरीज की बात कर रहे हैं।

1000 बेबीज

नीना गुप्ता की ये क्राइम थ्रिलर सीरीज को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसे नजीम कोया ने डायरेक्ट किया है। इसके लीड हीरो रहमान हैं। ये मलयालम फिल्मों का बड़ा चेहरा हैं। मूवी में उनका दमदार किरदार आपके दिल पर छा जाएगा। इस सीरीज के 7 एपिसोड हैं।

द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड

आशुतोष राणा की ये सस्पेंस थ्रिलर सीरीज आपके होश उड़ा देगी। ये एक खौफनाक आइलैंड की कहानी है। इसमें आशुतोष राणा का किरदार देख आपका सिर चकरा जाएगा। आशुतोष के साथ-साथ इसमें तेजस्वी मदिवाड़ा, नंदू और पवनी रेड्डी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इस सीरीज के आठ एपिसोड्स हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘तेरे जैसे 10 रजत दलाल…’ एडिन को ‘टाइम गॉड’ बनाने वाले के कैसे बदले समीकरण?

9 आर्स

ये सीरीज एक सर्वाइवल क्राइम थ्रिलर है। इसकी कहानी मशहूर तेलुगु नोवल ‘थॉमिडी घंटालु’ पर आधारित है। इस सीरीज में तारक रत्न, मधु शालिनी, रवि वर्मा और श्रीतेज मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसे निरंजन कौशिक और जैकब वर्गीस ने डायरेक्ट किया है। इसके 9 एपिसोड्स हैं।

द पेशेंट

द पेशेंट एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर सीरीज है। ये एक डॉक्टर की कहानी है जिसे एक मरीज बंधक बना लेता है। इसमें स्टीव कैरेल, डोमनॉल ग्लीसन और लिंडा एमोंड मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। वहीं इस सीरीज के 10 एपिसोड्स हैं।

ताजा खबर

यूट्यूब स्टार भुवन बाम और श्रिया पिलगांवकर स्टारर ये सीरीज एक थ्रिलर ड्रामा सीरीज है। इसके दो सीजन्स डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो चुके हैं। सीरीज के दूसरे सीजन में जावेद जाफरी भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। इसे हिमांक गौड़ ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज के दो सीजन मिलाकर 12 एपिसोड हैं।

यह भी पढ़ें: OTT New Releases: ‘नेटफ्लिक्स’ और ‘प्राइम वीडियो’ पर स्ट्रीम होंगी ये 5 नई फिल्में, फैंस को बेसब्री से इंतजार

First published on: Nov 27, 2024 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.