Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

James Bond एक्ट्रेस कर रही राष्‍ट्रपत‍ि के बेटे को डेट? लीक हुईं लिपलॉक करते तस्वीरें

James Bond Actress Dating Rumors with President Son: नेटफ्लिक्स पर कई हिट फिल्मों और सीरीज में नजर आने वाली एक्ट्रेस इस समय अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के राष्ट्रपति के बेटे को डेट करने की अफवाहें जमकर वायरल हो रही हैं। आइए बताते हैं कि ये एक्ट्रेस आखिर कौन है?

Ana de Armas Cuban President stepson
actress Ana de Armas

Netflix Actress Dating Rumors with President Son: फिल्म गलियारों में एक और एक्ट्रेस के डेटिंग रूमर्स आग की तरफ फैल रही हैं। हीरो-हीरोइनों के प्यार की खबरें तो बहुत आम है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस किसी एक्टर, क्रिकेटर या फिर नेता को डेट नहीं कर रही हैं। बल्कि एक्ट्रेस किसी आम इंसान को नहीं बल्कि राष्ट्रपति के बेटे संग इश्क लड़ा रही हैं, जिनकी किसिंग तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

कौन है ये एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो जेम्स बॉन्ड, अनाबेल, ब्लेड रनर, नाइव्स आउट, नो टाइम टू डाई, बैलेरिना और ब्लोंड जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करते देख चुके हैं। एना डी आर्मस (Ana de Armas) एक क्यूबाई और स्पेनी एक्ट्रेस हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। Ana de Armas इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं, जिसकी वजह उनकी एक वायरल तस्वीर है।

लिपलॉक करते फोटो हुई वायरल

खबरें है कि एक्ट्रेस Ana de Armas की लाइफ में दोबारा प्यार ने एंट्री मार दी है। हाल ही में ‘ब्लोंड’ एक्ट्रेस की क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डिआज-कैनेल के सौतेले बेटे मैनुअल अनिडो क्यूस्टा के साथ लिपलॉक करते तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। उन दोनों की उस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

सैर पर निकला था कपल 

पीपुल की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल की एक्ट्रेस और स्पेन के मैड्रिड में मैनुअल एनिडो क्यूस्टा दोनों 21 नवंबर को इवनिंग वॉक पर निकले थे। उस दौरान दोनों एक-दूसरे को सड़क पर किस करने के लिए रुकते हैं, उसी समय उनकी यह तस्वीरें क्लिप की गई हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले इन दोनों को एक इतालवी रेस्तरां में भी साथ में स्पॉट किया गया था।

मैनुअल से पहले किसे डेट करती थीं एना

एना डी आर्मस और मैनुअल अनिडो क्यूस्टा के डेटिंग रूमर्स कुछ महीनों से फैल रहे हैं, लेकिन उससे पहले एक्ट्रेस कथित तौर पर टिंडर के वाइस प्रेसिडेंट के साथ रिलेशनशिप में थीं। मगर टिंडर के वाइस प्रेसिडेंट पॉल बोकाडाकिस के साथ कथित ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों में किसी ने भी डेटिंग रूमर्स पर कोई बयान साझा नहीं किया है।

यह भी पढें: Shubman Gill के लिए धड़का Salman khan की इस एक्ट्रेस का दिल, सरेआम दे डाला प्रपोजल

First published on: Nov 27, 2024 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.