Realme Phone Offers: अगर आप सस्ते दाम में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है। ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी 31 को ऑफर्स के तहत बेहद कम कीमत पर बेचा जा रहा है। आप इस फोन को मात्र 599 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि, इसकी असली कीमत 12000 रुपये है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में…
रियलमी C31 के स्पेसिफिकेशन्स
ऑफर्स के बारे में जानने से पहले रियलमी सी 31 स्मार्टफोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं। तो आपको बता दें कि रियलमी के इस फोन में 6.52 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के हैंडसेट में तीन रियर कैमरा मिलता है। जिसमें 13MP + 2MP + 0.3MP का कैमरा शामिल है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी द्वारा इसमें 5000 mah की बैटरी दी गई है। हैंडसेट यूनिसोक T612 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इस में कई अन्य धांसू फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा कोला फोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी 31 पर ऑफर (Realme Phone Offers)
अब ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी31 स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। रियलमी के इस फोन की असली कीमत 11,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर अभी इसे 25 प्रतिशत तक की छूट के बाद 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
इसके साथ ही फोन को बैंक और एक्सचेंज ऑफर के तहत और भी सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी 31 को 8,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में मान लीजिए अगर आप इस फोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप इसे मात्र 599 रुपये में अपना बना सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहा Iphone 14, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
बैंक ऑफर का उठाएं लाभ
लेकिन, अगर आपके पास कोई पुराना फोन नहीं है तो भी कोई बात नहीं। आप बैंक ऑफर का लाभ उठाते हुए Realme C31 को कम कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर फोन एचएसबीसी (HSBC) क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें