Aamir Khan and Gauri Spratt: आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलासा किया है। तभी से चारों तरफ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। आमिर खान ने मीडियो को खुद बताया है कि वो और गौरी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर गौरी और आमिर की लवस्टोरी कैसे शुरू हुई? चलिए आपको भी बताते हैं दोनों की लवस्टोरी कैसे शुरू हुई?
यह भी पढ़ें: आमिर खान के परिवार से मिलकर क्या बोलीं गौरी? शादी के सवाल पर जानें एक्टर की राय
कब से है कनेक्शन?
फिल्मी बीट की रिपोर्ट के अनुसार आमिर और गौरी एक दूसरे को डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं। हालांकि आमिर ने मीडिया को खुद बताया कि वो गौरी को 25 साल से जानते हैं। इसके बाद दोनों के बीच कॉन्टेक्ट टूट गया था और सालों तक दोनों के बीच कोई कनेक्शन नहीं था।
दूसरी मुलाकात में दे बैठे दिल
वहीं जब सालों बाद गौरी से आमिर की मुलाकात हुई तो वो उन्हें दिल दे बैठे। इसके बाद दोनों की डेटिंग का सिलसिला शुरू हो गया। आमिर तकरीबन 18 महीने से गौरी को डेट कर रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गौरी 6 साल के बच्चे के मां हैं। हालांकि आमिर और गौरी दोनों ने इस बात पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
क्या करती हैं गौरी?
आमिर खान जहां अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं तो अब सवाल उठता है कि गौरी की उम्र कितनी होगी। रिपोर्ट के अनुसार गौरी आमिर से उम्र में छोटी हैं। हालांकि दोनों की ऐज का गैप सटीक पता नहीं चल पाया है। गौरी की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वो फिलहाल मुंबई में BBlunt सैलून चला रही हैं। वहीं उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA स्टाइलिंग एंडफोटोग्राफी फैशन कोर्स भी किया।
यह भी पढ़ें: War 2 फेम फिल्ममेकर Ayan Mukerji के पिता का निधन, Kajol से था खास कनेक्शन