---विज्ञापन---
Prime Video पर रिलीज होगी ये सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, कहानी इतनी जबरदस्त कि सोभिता धुलिपाला ने तुरंत कर दी थी हां

मेड इन हेवन' और 'द नाइट मैनेजर' जैसी वेब फिल्म से घर-घर में मशहूर हुई सोभिता धुलिपाला एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं. इस बार वह किसी हिंदी प्रोजेक्ट में नहीं, बल्कि अपनी मातृभाषा तेलुगु में वापसी कर रही हैं. उनकी नई वेब फिल्म का नाम है 'चीकातिलो' (Cheekatilo), जो जल्द ही प्राइम विडियो पर आएगी. अक्सर लोग उनसे पूछते हैं कि वह अपनी स्क्रिप्ट कैसे चुनती हैं, तो सोभिता ने हाल ही में खुलकर बताया कि 'चीकातिलो' की कहानी सुनते ही उन्होंने इसके लिए तुरंत हामी भर दी थी. आइए जानते हैं आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या खास है.

सोभिता ने तुरंत क्यों कहा हां- सोभिता धुलिपाला ने बताया, "मुझे सबसे पहले जो बात आकर्षित करती है, वह है संध्या का किरदार. वह साहसी है, उसमें आत्मविश्वास की प्रबल भावना है, नेतृत्व के गुण हैं, फिर भी वह एक बहुत ही सामान्य लड़की है. पॉडकास्ट का एंगल और नए जमाने की कहानी कहने का तरीका मुझे ताजगी भरा लगा. इन सभी तत्वों ने मिलकर मुझे इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. यह अमेज़न प्राइम वीडियो का प्रोडक्शन है और मैंने पहले उनके साथ 'मेड इन हेवन' में काम किया था. जब यह स्क्रिप्ट उनके पास आई, तो उन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए चुना. मैंने काफी समय से तेलुगु में कुछ नहीं किया है. मैंने हिंदी ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम किया, लेकिन मैं तेलुगु ओटीटी में भी कदम रखना चाहती थी, और 'चीकाटिलो' मुझे सही विकल्प लगा. मुझे विश्वास है कि यह किरदार मुझे तेलुगु दर्शकों के करीब लाएगा."

जबरदस्त सस्पेंस वाली कहानी- सोभिता का कहना है कि इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी कहानी है. यह एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर है जो दर्शकों को एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देगी. स्क्रिप्ट इतनी दमदार थी कि वह इसे पढ़ने के बाद खुद को रोक नहीं पाईं.

तेलुगु भाषा से जुड़ाव- सोभिता के लिए यह प्रोजेक्ट खास है, क्योंकि वह काफी समय बाद तेलुगु सिनेमा में काम कर रही हैं. अपनी मातृभाषा में काम करना उनके लिए हमेशा गर्व की बात रही है और वह एक ऐसी कहानी के साथ वापसी करना चाहती थीं, जो प्रभावशाली हो.

पेचीदा और गहरा किरदार- सोभिता को सीधे-सादे रोल से ज्यादा 'लेयर्ड' यानी थोड़े उलझे हुए किरदार पसंद आते हैं. 'चीकातिलो' में उनका रोल काफी गंभीर और मानसिक रूप से मजबूत है, जिसे निभाने में उन्हें काफी मेहनत और मजा दोनों आया.

थ्रिलर जॉनर के प्रति प्यार- सोभिता ने बताया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखना और उनमें काम करना बहुत पसंद है. इस फिल्म का माहौल और सस्पेंस उन्हें उनके पसंदीदा जॉनर की याद दिलाता है.