---विज्ञापन---
8.3 की रेटिंग वाली इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का सस्पेंस है जबरदस्त, Drishyam भी लगेगी फीकी

Suspense Thriller: एक्शन थ्रिलर एक ऐसा जॉनर है, जिसे अक्सर ही लोग पसंद करते हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड में तमाम एक्शन थ्रिलर फिल्में है, जो बॉक्स ऑफिस हो या फिर ओटीटी पर काफी पसंद की गई. वहीं, आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि नेटफ्लिक्स पर आते ही छा गई थी. इस मूवी का सस्पेंस काफी कमाल का है और इसकी कहानी की चारों ओर खूब चर्चा भी हुई थी.

दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वह है महाराजा. साल 2024 की ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि यह मूवी ओटीटी पर भी जबरदस्त हिट साबित हुई.

महाराजा का डायरेक्शन निथिलान समीनाथन ने किया है और इस मूवी में विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, सचान्ना नमिदास, ममता मोहनदास अहम रोल में दिखी हैं.

महाराजा फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और इस मूवी को IMDb पर 8.3 की रेटिंग मिली है. फिल्म जब ओटीटी पर रिलीज हुई थी, तो कई महीनों तक लोगों की पसंद बनी रही.

महाराजा की कहानी को लेकर बात करें तो इस मूवी में एक बच्ची और उसके पिता के बारे में दिखाया गया है. फिल्म की कहानी की शुरुआत घर से एक डस्टबिन गायब होने से होती है. हालांकि आखिर में पता चलता है कि यह मामला डस्टबिन गायब होने का नहीं बल्कि बच्ची के रेप का है.

फिल्म की कहानी और सस्पेंस ऐसा है कि आप भी देख हैरान रह जाएंगे.इस मूवी के हर एक किरदार ने अपने काम को बेहद शानदार ढंग से किया है और लोगों को भी खूब इंप्रेस किया है.