---विज्ञापन---
Friday Release: नवंबर के आखिरी फ्राइडे रिलीज हुईं ये 7 मजेदार हिंदी रोमांटिक- हॉरर कॉमेडी फिल्में

Friday Release: नवंबर 2025 के आखिरी फ्राइडे को एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्में रिलीज हुई है. इस लिस्ट में धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक मूवी 'तेरे इश्क में' का भी नाम शामिल हैं. चलिए शुक्रवार को रिलीज हुई इन सारी मूवीज के बारे में जानते हैं.

तेरे इश्क में- सबसे पहले इस लिस्ट में धनुष और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ है. इसी फ्राइडे को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला रहा है. इसे आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है. थिएटर में आप इसे हिंदी और तमिल में एंजॉय कर सकते हैं.

मी नो पॉज मी प्ले- इस फिल्म को समर के. मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इसमें काम्या पंजाबी, दीपशिखा नागपाल, मनोज कुमार शर्मा, करण सिंह छाबड़ा, सुधा चंद्रन और अमन वर्मा शामिल हैं. ये फिल्म भी थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं.

गुस्ताख इश्क- विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ भी इसी शुक्रवार रिलीज हुई है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.

आत्माराम लाइव- ये एक कमाल की हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में आयना शर्मा, आकाशदीप सिंह और विट्टल छेड़ा जैसे स्टार्स शामिल हैं. इसे आप थिएटर्स में देख सकते हैं.

कैसी ये पहेली- ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, जिसे अनन्यब्रत चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सुकांत गोयल, साधना सिंह, रजित कपूर, चित्तरंजन गिरी, राहुल मुहुकिया और निशु दीक्षित शामिल हैं.

जूटोपिया 2- ये एक हॉलीवुड फिल्म है, जिसे आप हिंदी और तमिल-तेलुगु भाषा में भी देख सकते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन बायरन हावर्ड ने किया है. फिल्म में शामिल किरदार जूडी होप्स को श्रद्धा कपूर ने हिंदी में डब किया है.

फकिरीयत- यह भक्ति ड्रामा फिल्म है. फिल्म में एक महिला संत की कहानी दिखाई गई है. इसमें दीपा परब, अनीशा सबनीस, अक्षय वर्तक, विनीत शर्मा और नयन जाधव जैसे कलाकार शामिल हैं.