Monday, 17 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

अब इन 6 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस फोड़ेंगे Salman Khan, टूटेंगे कई बड़े रिकाॅर्ड

Salman Khan Upcoming Movies: बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार यानी सलमान खान इन दिनों अपने रियलिटी शो बिग बॉस में बीजी हैं. इसके अलावा वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. बता दें कि अगले कुछ सालों में सलमान खान एक से बढ़कर एक धांसू फिल्मों में नजर आने वाले हैं. चलिए आज उनकी अपकमिंग फिल्मों में बारे में जानते हैं.

बैटल ऑफ गलवान- सलमान अभी अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बीजी है. हाल ही में इस फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक आउट हुआ था, जिससे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस फिल्म में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.

किक 2- दूसरी फिल्म इस लिस्ट में किक 2 हैं. साल 2014 में आई सलमान खान की फिल्म 'किक’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऐसे में मेकर्स इसके सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

टाइगर वर्सेज पठान- एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में सलमान-शाहरुख खान की शानदार जोड़ी देखने को मिलने वाली है. दोनों स्टार्स को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर सकती हुई.

बजरंगी भाईजान 2 साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बन रहा है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

दबंग 4- दबंग फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म दबंग 4 भी इस लिस्ट में शामिल है. सलमान खान की इस फिल्म पर भी काम चल रहा है. जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाएगी.

शेर खान- सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘शेर खान’ को खुद उनके भाई सोहेल खान बना रहे है. इस फिल्म में काफी कुछ खास होने वाला है.

First published on: Nov 17, 2025 08:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.