---विज्ञापन---
राधिका आप्टे बर्थडे स्पेशल: एक्ट्रेस ने इन फिल्मों और सीरीज में दी दमदार परफॉरमेंस

राधिका आप्टे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से की थी। उन्होंने कई हिट फिल्मों और सीरीज में काम किया है। इस लिस्ट में 'सिस्टर मिडनाइट' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसे नाम शामिल हैं। कल यानी 7 सितंबर को वो अपना 40 वां जन्मदिन मानाने जा रही हैं। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी बेस्ट परफॉरमेंस की लिस्ट

साल 2024 में आई कॉमेडी फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' में राधिका आपटे ने उमा का किरदार निभाया था। इस फिल्म का डायरेक्शन करण कंधारी ने किया था। राधिका के साथ अशोक पाठक और स्मिता तांबे भी इस फिल्म का हिस्सा थे। आपको बता दें कि इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 19 मई 2024 को 'कान फिल्म फेस्टिवल' में हुआ था।

साल 2018 में आई फिल्म 'पैडमैन' और अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में राधिका ने गायत्री चौहान का रोल निभाया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और जी 5 पर देख सकते हैं।

राधिका की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने कालिंदी का रोल निभाया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

साल 2018 में आई फिल्म 'अंधाधुन' एक क्राइम- कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में राधिका के साथ आयुष्मान खुराना लीड किरदार निभाते नजर आए। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स, जियोसिनेमा, जी 5 पर देख सकते हैं।

साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई सुपरहिट सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में राधिका ने रॉ एजेंट अंजलि माथुर का रोल निभाया। उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा था। सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

साल 2015 में आई फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' में राधिका के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए। राधिका ने फिल्म में फगुनिया का रोल निभाया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

राधिका आप्टे की क्राइम- ड्रामा फिल्म 'शोर इन द सिटी' साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर,जाकिर हुसैन और निखिल द्विवेदी भी शामिल है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।