Monday, 17 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

New OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा धमाकेदार एंटरटेनमेंट, ये 7 फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज

OTT पर हर हफ्ते कुछ न कुछ खास होता है. इस हफ्ते यानी 17 नवम्बर से 23 नवम्बर के बीच यहां कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. आइए इन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जानते हैं कि ये कब और कहां रिलीज होंगी.

होमबाउंड (Homebound)- ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर इस फिल्म की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. इस फिल्म को विदेशों में खूब सराहा गया है. इसे आप 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, जान्हवी कपूर, और विजय विक्रम सिंह लीड रोल में हैं.

नाडू सेंटर (Nadu Center)- ये एक तमिल स्पोर्ट ड्रामा सीरीज है, जिसमें रेजिना कैसंड्रा, जीवा सुब्रमण्यन, सूर्या विजय सेतुपति और दिल्ली गणेश जैसे स्टार्स नजजर आने वाले हैं. इसे आप तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी में देख सकते हैं. ये सीरीज 20 नवम्बर 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.

द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man - Season 3)- मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का सीजन 3 भी आ चुका है. नए सीजन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज में एक बार फिर मनोज बाजपेयी अपना खुफिया अंदाज दिखाने वाले हैं. 21 नवंबर से आप द फैमिली मैन सीजन 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

जिद्दी इश्क (Ziddi Ishq)- जियो हॉटस्टार पर आ रही ये सीरीज बंगाली फिल्म 'परिणीता' की हिंदी रीमेक है. सीरीज में रिया सेन, अदिति पोहानकर, बरखा बिष्ट और परमब्रता चट्टोपाध्याय जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.

बाइसन (Bison)- ये एक तमिल भाषा की स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में साउथ स्टार ध्रुव विक्रम, अनुपमा परमेश्वरम, राजिशा विजयन जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं. 21 नवंबर से आप आप इस फिल्म को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय क्र सकते हैं.

डाइनिंग विद द कपूर्स (Dining With the Kapoors)- मस्ती से भरपूर इस वेब शो को रणबीर कपूर की बुआ के बेटे अरमान जैन होस्ट करने जा रहे हैं. सीरीज कपूर फैमिली पर बेस्ड हैं. इसे आप 21 नवम्बर 2025 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)- विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है. इस फिल्म की कहानी बेहद भयावह है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, अनुपम खेर और सिमरत कौर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म इसी हफ्ते 21 नवंबर को जी5 पर आ रही है.

First published on: Nov 17, 2025 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.