---विज्ञापन---
‘Kohrra 2’ की रिलीज डेट जारी, 3 साल बाद फिर Netflix पर मचेगा तहलका

साल 2023 में जब 'कोहरा' (Kohrra) रिलीज हुई थी, तो इसने अपनी बेहतरीन कहानी और सस्पेंस से हर किसी को हैरान कर दिया था. अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन की तैयारी पूरी कर ली है. पंजाब के खेतों और कोहरे के बीच छिपे अपराधों की कहानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटने वाली है. इस बार सीरीज का लेवल और भी बड़ा होने वाला है, क्योंकि पुराने कलाकारों के साथ कुछ नए बड़े चेहरे भी जुड़ गए हैं. फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि क्या इस बार भी वही पुराना रोमांच देखने को मिलेगा.

बरुन सोबती की दमदार वापसी- पहले सीजन में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाले बरुन सोबती एक बार फिर पुलिस अफसर 'गरुंडी' के किरदार में नजर आएंगे. उनका देसी अंदाज और उलझे हुए केस को सुलझाने का तरीका इस बार भी दर्शकों का मनोरंजन करेगा.

मोना सिंह की एंट्री- सीजन की सबसे खास बात मोना सिंह का जुड़ना भी है. 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से लेकर 'मेड इन हेवन' तक अपनी पहचान बनाने वाली मोना इस बार एक बेहद प्रभावशाली भूमिका में नजर आएंगी, जो कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आएगा.

पंजाब की नई मिस्ट्री- पहले सीजन की तरह ही इस बार भी कहानी पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार पुलिस एक ऐसे केस की जांच करेगी जिसमें पारिवारिक रिश्ते और पुराने रहस्य आपस में उलझे हुए हैं.

सच्चाई और देसी टच- 'कोहरा' की सबसे बड़ी खूबी इसका रियलिस्टिक होना है. सीजन 2 में भी पंजाब की असली लोकेशन्स और वहां की बोलचाल का इस्तेमाल किया गया है, ताकि दर्शक खुद को कहानी से जोड़ सकें.

रिलीज और प्लेटफॉर्म- यह सीरीज 11 फरवरी को 'नेटफ्लिक्स' (Netflix) पर स्ट्रीम की जाएगी. हाल ही में इसके पोस्टर और झलकियां सामने आई हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर काफी बज बना दिया है.