Monday, 24 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Ziddi Ishq से लेकर Lokah तक, ये 6 फिल्में और सीरीज कर रही हैं JioHotstar पर ट्रेंड

JioHotstar Trending Movies and Series: जियोहॉटस्टर पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं. इस हफ्ते भी कुछ नई फिल्में और सीरीज जियोहॉटस्टर पर आई हैं, जो इस समय प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रेंड कर रही हैं. आज हम आपके लिए 6 ऐसी फिल्में और सीरीज लेकर आए हैं, जो जियोहॉटस्टर पर इस समय ट्रेंड कर रही हैं.

Ziddi Ishq: ये जियोहॉटस्टर की एक स्पेशल ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे राज चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया है. ये बंगाली फिल्म परिणीता पर आधारित है, दो दिन पहले, 21 नवंबर 2025 को, ये प्रीमियर हुई है. इसमें अदिति पोहनकर और परमब्रत चटर्जी लीड रोल में हैं.

Mahabharat: ये जियोहॉटस्टर का एक क्रिएटिव प्रोजेक्ट है, जो AI के जरिए महाकाव्य महाभारत की कहानी को बता दिखा रहे हैं. इसमें को-एक्टर, सेट और फिजिकल प्रेजेंस नहीं है. AI महाभारत जियोहॉटस्टर पर 25 अक्टूबर को रिलीज किया गया.

Jurassic World: ये हॉलीवुड की एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. जिसे गैरेथ एडवर्ड्स ने डायरेक्ट किया है. इसमें स्कारलेट जोहानसन, महेरशला अली, जोनाथन बेली और रूपर्ट फ्रेंड जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.

Mirai: इसी साल रिलीज हुई ये मूवी तेलुगु भाषा की एक फंटेसी एक्शन एडवेंचर फिल्म है. इसमें तेजा सज्जा, मांचू मनोज, जगपति बाबू, जयराम और श्रिया सरन जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.

Game of Thrones: यह हॉलीवुड की एक सुपरहिट फंटेसी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे डेविड बेनिओफ और डीबी वीस ने डायरेक्ट किया है. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को भारत में भी काफी पसंद किया गया था.

Lokah: Chapter -1 Chandra: एक्ट्रेस कल्याणी प्रियादर्शन की ये सुपरहीरो फिल्म अभी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

First published on: Nov 23, 2025 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.