Tuesday, 20 January, 2026

---विज्ञापन---

70 की उम्र में भी सुपरस्टार! इस दिग्गज एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर, तोड़ा ये रिकॉर्ड

9 जनवरी को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई थीं. इसमें से साउथ की भी तमाम फिल्में शामिल हैं. 9 जनवरी को प्रभास स्टारर फिल्म द राजा साब ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, लेकिन यह मूवी औंधे मुंह गिरी है. इसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. हालांकि इसी मूवी के रिलीज के तीन दिन बाद एक और ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जो कि एक 70 साल के सुपरस्टार की है और यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

दरअसल, हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वह हैं मेगास्टार चिरंजीवी. जो कि 70 साल की उम्र में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. एक्टर की फिल्म माना शंकर वर प्रसाद गारू सिनेमाघरों में छाई हुई है.

माना शंकर वर प्रसाद गारू सिनेमाघरों में 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. महज 9 दिनों में इस मूवी ने भारत में सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 165.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.3 करोड़ की कमाई की थी और इसके बाद इसकी कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिला है. मूवी ने दूसरे दिन 32.25 करोड़, तीसरे दिन 18.75 करोड़, चौथे दिन 19.5 करोड़, पांचवे दिन 22 करोड़, छठे दिन 19.5 करोड़, सातवें दिन 18.9 करोड़ और आठवें दिन 17.65 करोड़ और 9वें दिव 8 करोड़ का कलेक्शन किया है.

इस तरह से माना शंकर वर प्रसाद गारू ने चिरंजीवी की पिछली फिल्मों के भी लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ डाले है. फिल्म ने भोला शंकर ने भारत में 30.63 करोड़ कमाए थे. वहीं, उनकी दूसरी हिट मूवी आचार्य ने 56.14 करोड़, गॉडफादर ने 74.03 करोड़ और वाल्टेयर वीरय्या ने 161.06 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, माना शंकर वर प्रसाद गारू ने महज 9 दिनों में 165.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा वेंकटेश, नयनतारा और कैथरीन ट्रेसा भी हैं. अनिल रविपुडी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी शंकर वर प्रसाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नेशनल सेफ्टी ऑफिसर हैं और अपनी अलग रह रही पत्नी और बच्चों की रक्षा करने और उनसे फिर से मिलने की कोशिश करते हैं. फिल्म का नाम चिरंजीवी के जन्म नाम, शिवशंकर वरप्रसाद पर रखा गया है.

First published on: Jan 20, 2026 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.