---विज्ञापन---
थ्रिलर की दुनिया पर राज करती हैं ये 7 फिल्में, सस्पेंस में हॉलीवुड भी पड़ जाएगा फीका

साउथ इंडियन सिनेमा लगातार ऐसी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में दे रहा है, जो दर्शकों की सांसें थाम लेती हैं. 'रत्सासन' में सीरियल किलर की डरावनी खोज हो या 'दृश्यम' का चौंका देने वाला सस्पेंस, हर फिल्म रोमांच से भरपूर है. मजबूत कहानी, टाइट स्क्रीनप्ले और हैरान कर देने वाले ट्विस्ट के चलते ये 7 फिल्में आखिर तक आपको स्क्रीन से जोड़े रखेंगी. अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ये मूवीज हर फिल्म लवर के लिए जरूर देखने लायक हैं.

कन्नूर स्क्वाड- यह फिल्म एक बहादुर पुलिस यूनिट की कहानी दिखाती है, जो एक खतरनाक अपराधी गिरोह को पकड़ने के मिशन पर निकलती है. अपराधियों तक पहुंचने के लिए टीम राज्य की सीमाएं भी पार कर जाती है और हर कदम पर नया खतरा सामने आता है. जांच और एक्शन से भरपूर यह फिल्म इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन चॉइस है. मेगास्टार ममूटी की यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

सूक्ष्मदर्शिनी- यह फिल्म ऐसी कहानी पेश करती है, जो धीरे-धीरे आपके दिमाग पर असर डालने लगती है. प्रियदर्शिनी को अपने नए पड़ोसी मैनुअल के व्यवहार में कुछ अजीब महसूस होता है और उसका शक लगातार गहराता जाता है. इंसानी सोच और मनोविज्ञान की गहराइयों में उतरती यह फिल्म डर और रहस्य का शानदार मेल है. आप इस मूवी को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ऑफिसर ऑन ड्यूटी- यह सस्पेंस-थ्रिलर एक ऐसे पुलिस अफसर की कहानी दिखाती है, जो अंदरूनी तौर पर अपने अतीत से जूझ रहा होता है. एक छोटी-सी जांच करते-करते वह धीरे-धीरे अपराध की एक बड़ी और खतरनाक साजिश तक पहुंच जाता है, जिसका रिश्ता उसकी अपनी जिंदगी से जुड़ा निकलता है. रहस्य और तनाव से भरी इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

दृश्यम- यह कहानी एक आम केबल टीवी ऑपरेटर की है, जिसकी जिंदगी एक डरावनी घटना के बाद पूरी तरह बदल जाती है. अपने परिवार को बचाने के लिए वह ऐसे कदम उठाता है, जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती. जबरदस्त सस्पेंस और चौंकाने वाले मोड़ों से भरी यह फिल्म आखिरी सीन तक आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. सुपरस्टार मोहनलाल की यह मिस्ट्री थ्रिलर जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

विक्रम वेधा- यह फिल्म एक तेज़तर्रार पुलिस अफसर और एक चालाक गैंगस्टर के बीच चलने वाली मानसिक लड़ाई को दिखाती है. हर मुलाकात और हर कहानी के साथ सही-गलत की सोच बदलती जाती है. आर. माधवन और विजय सेतुपति की दमदार अदाकारी से सजी यह फिल्म अपने ट्विस्ट और टर्न से आख़िरी तक आपको बांधे रखती है. इस थ्रिलर को आप OTT प्लेटफॉर्म सननेक्स्ट पर देख सकते हैं.

इराट्टा- यह कहानी दो जुड़वा भाइयों के रिश्ते और उनकी उलझी हुई जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई है. एक रहस्यमयी मौत के बाद हालात ऐसे बदलते हैं कि दोनों एक अंधेरे सच से रूबरू हो जाते हैं. भावनाओं और अपराध की परतों को खोलती यह गंभीर थ्रिलर अपने चौंकाने वाले क्लाइमेक्स से दर्शकों को झकझोर देती है. यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

रत्सासन- यह फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी दिखाती है, जिसका सपना फिल्ममेकर बनने का था, लेकिन हालात उसे पुलिस की नौकरी तक ले आते हैं. ड्यूटी के दौरान वह एक खौफनाक सीरियल किलर के केस में फंस जाता है, जो स्कूल जाने वाली लड़कियों को निशाना बना रहा होता है. डर और सस्पेंस से भरी यह थ्रिलर आखिरी तक रोंगटे खड़े कर देती है. आप इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख कर सकते हैं.