Tuesday, 20 January, 2026

---विज्ञापन---

AR Rahman के बयान से मचा भूचाल! दो हिस्सों में बंटा बॉलीवुड, सपोर्ट Vs आलोचना, जानें सबकुछ

Ar Rahman Controversy: भारतीय सिंगर और कंपोजर एआर रहमान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. वह अपने एक बयान को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव को लेकर बात की थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म छावा को बांटने वाली बताया था. उनके इस बयान से विवाद छिड़ गया. वहीं, बॉलीवुड में भी कई एक्टर, एक्ट्रेस ने उनकी आलोचना की. हालांकि कुछ ऐसे कलाकार भी रहे, जिन्होंने रहमान का सपोर्ट किया. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि किसने एआर रहमान का साथ दिया और किसने उनकी आलोचना की.

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एआर रहमान की आलोचना की और उनके लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा. उन्होंने रहमान के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा, "डियर एआर रहमान जी. मुझे इंडस्ट्री में बहुत बार पक्षपात का सामना करना पड़ा है, क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं. फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा पक्षपाती और हेटफुल इंसान नहीं देखा है. उन्होंने आगे कहा, "मैं आपको अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी को नरेट करने के लिए आई थी. आपने मेरी फिल्म सुनना तो दूर मुझसे मिलने से भी इनकार कर दिया. मुझसे कहा गया कि आप किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं."इमरजेंसी को लोगों ने मास्टरपीस बताया था, यहां तक कि अपोजिट पार्टी के लोगों ने भी मुझे फैन लेटर भेजे थे. मुझे आपके लिए बुरा फील होता है.

इसके अलावा जावेद अख्तर ने भी एआर रहमान के बयान पर अपने विचार पेश किए. उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी ऐसा महसूस नहीं किया. मैं यहां मुंबई में लोगों से मिलता हूं. वे उनका(रहमान) का सम्मान करते हैं. लोग सोच सकते हैं वह वेस्ट(विदेश) में बहुत व्यस्त हो गए हैं. वे सोच सकते हैं कि वो बहुत बड़े-बड़े शोज करते हैं तो उनके पास समय नहीं है. या वह हमारे लिए उपलब्ध नहीं हो सकते है. उन्होंने इस दौरान छोटे प्रोड्यूसर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "रहमान इतने बड़े आदमी है. एक छोटा प्रोड्यूसर भी उनके पास जाने से डरना है. मैं सबको यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि एआर रहमान से संपर्क करना बहुत आसान है और मुझे लगता है कि वो अगर किसी से संपर्क करेंगे तो उन्हें जवाब जरूर मिलेगा और इसमें कोई कम्युनल फैक्ट नहीं है. आप उनसे क्यों नहीं मिलते. वो जरूर आएंगे.

वहीं, जावेद और कंगना के अलावा इस मामले पर IANS से ​​बातचीत के दौरान सिंगर शान ने भी अपनी बात सामने रखी. उन्होंने कहा “काम न मिलने की बात करें तो मैं यहीं आपके सामने खड़ा हूं. मैंने इतने सालों में इतना कुछ गाया है, फिर भी कई बार मुझे भी काम नहीं मिलता. लेकिन मैं इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेता, क्योंकि यह निजी मामला है. हर किसी की अपनी सोच और अपनी पसंद होती है.”

जहां एक ओर एक्टर्स और कई कलाकार एआर रहमान की आलोचना कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई कलाकारों ने सिंगर का सपोर्ट भी किया है. वहीं, इम्तियाज अली ने एआर रहमान का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी तरह का सांप्रदायिक भेदभाव मौजूद है. मैं काफी वर्षों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और अपने अनुभव में कभी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. ए.आर. रहमान इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन और टैलेंटेड कलाकारों में से एक हैं. मेरे हिसाब से उनके नाम से जिन बातें जोड़ी जा रही हैं, वे या तो पूरी तरह कही ही नहीं गईं या फिर उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया है. मुझे पूरा यकीन है कि उनके बयान को लोगों ने सही तरीके से नहीं समझा. अब तक मुझे एक भी ऐसी घटना याद नहीं आती, जहां इंडस्ट्री में किसी तरह की सांप्रदायिक सोच या आपसी दुश्मनी नजर आई हो.’

परेश रावल ने भी सिंगर का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा, "“हमें आपसे प्यार है सर, आप हमारा गर्व हैं”. हालांकि वह इसको लेकर ट्रोल हो गए थे.

एआर रहमान की बेटियों ने भी अपने पिता के सपोर्ट में बयान दिया.असहमति जताएं, अपमान न करें। जो लोग ए. आर. रहमान को अपनी बात खुलकर कहने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं, वे एक बुनियादी बात को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने अपने मन की बात कही। यह उनका अधिकार है। आप उनसे असहमत हो सकते हैं, लेकिन आप उन्हें अपने अनुभव व्यक्त करने की स्वतंत्रता से वंचित नहीं कर सकते.

बता दें कि इस पूरे विवाद के बाद एआर रहमान ने माफी मांगी थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था और कहा था, "प्यारे दोस्तों, संगीत हमेशा से मेरे लिए संस्कृति से जुड़ने, उसका जश्न मनाने और उसे सम्मान देने का माध्यम रहा है. भारत मेरी प्रेरणा, मेरा गुरु और मेरा घर है. मैं समझता हूं कि कभी-कभी इरादों को गलत समझा जा सकता है, लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा से संगीत के माध्यम से उत्थान, सम्मान और सेवा करना रहा है. मैंने कभी किसी को दुख पहुंचाने की इच्छा नहीं रखी और मुझे आशा है कि मेरी ईमानदारी आप सभी को महसूस होगी."

First published on: Jan 20, 2026 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.