---विज्ञापन---
OTT पर इस हफ्ते रिलीज होते ही गदर काटेंगी ये 5 फिल्में-सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर और रोमांस का लगेगा तड़का

इंटरटेनमेंट लवर्ल के लिए जनवरी का ये वीक काफी खास होने वाला है. दरअसल 23 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार और जी5 जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर कई चर्चित फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते की खास बात यह है कि इसमें हर जॉनर के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ है. जहां 'तेरे इश्क में' जैसी फिल्मों के साथ रोमांस की नई परिभाषा देखने को मिलेगी, वहीं 'स्पेस जेन: चन्द्रयान' के साथ विज्ञान और अंतरिक्ष की चुनौतियों का रोमांच महसूस होगा. इन फिल्मों ने पहले ही सिनेमाघरों में काफी चर्चा बटोरी है और अब ये घर बैठे दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.

गुस्ताख इश्क (Gustaakh Ishq)- विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की यह दिल छू लेने वाली फिल्म 23 जनवरी से जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम होगी. विभु पुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein)- आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म में धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 23 जनवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी. इसमें प्रियांशु पैन्युली और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे.

मार्क (Mark)- किच्चा सुदीप स्टारर यह कन्नड़ एक्शन-ड्रामा फिल्म 23 जनवरी से जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देखी जा सकेगी. फिल्म में सस्पेंस और एक्शन का जबरदस्त तालमेल है और इसमें योगी बाबू और शाइन टॉम चाको भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.

स्पेस जेन: चन्द्रयान (Space Gen: Chandrayaan)- यह एक स्पेस साइंस ड्रामा सीरीज है, जिसे अरुणाभ कुमार ने बनाया है. इसमें श्रिया सरन, नकुल मेहता और गोपाल दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज 23 जनवरी से जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर उपलब्ध होगी.

सिराई (Sirai)- विक्रम प्रभु की मुख्य भूमिका वाली यह तमिल क्राइम कोर्टरूम ड्रामा फिल्म न्याय और अपराध की गुत्थियों को सुलझाती है. इसे 23 जनवरी से जी5 (ZEE5) पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.