Rushad Ketaki Reception Party: रुशद राणा (Rushad Rana) ने बीती 4 जनवरी को सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर (Ketaki Walawalkar) संग शादी रचाई है। वहीं शादी के बाद जोड़े की तरफ से ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी थ्रो की गई। इस पार्टी में अनुपमा स्टार्स ने शिरकत कर चार चांद लगा दिए। इन सितारों में रुपाली गांगुली समेत गौरव खन्ना तक के नाम शामिल हैं।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
रुशद राणा-केतकी वालावलकर की रिसेप्शन पार्टी में ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने प्रेजेंस से खूब लाइमलाइट बटोरी। रुपाली गांगुली ने व्हाइट कलर के शाही आउटफिट में शाही जूलरी पहन ग्रैंड एंट्री ली। एक्ट्रेस की ड्रेस और खूबसूरती की चर्चा चारों ओर हो रही है।
और पढ़िए –Anupamaa Upcoming Spoiler: अनुपमा-अनुज में बढ़ी दूरियां, वनराज के बड़े फैसले से मचेगा तहलका
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)
सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने ऑल ब्लैक अटायर में रिसेप्शन पार्टी में एंट्री ली। इस दौरान एक्टर का डैपर लुक देखने को मिला। सुधांशु ने कैमरों के लिए पोज दिए और अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया।
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
‘अनुपमा’ के पति अनुज का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर गौरव खन्ना पार्टी में रियल लाइफ वाइफ आकांक्षा चमोला संग एंट्री करते देखे गए। इस दौरान एक्टर ने येलो टीशर्ट के ऊपर व्हाइट कोर्ट-पैंट पहना हुआ था। वहीं उनकी पत्नी सेक्विन वन शोल्डर गाउन में जलवा बिखेरती नजर आईं।
मदालसा और महाक्षय (Madalsa Mahaakshay)
‘अनुपमा’ में काव्या की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने भी पति महाक्षय चक्रवर्ती संग पार्टी में शिरकत की। मदालसा ब्लैक आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद प्रीटी लगीं। वहीं महाक्षय को भी पत्नी संग ट्यूनिंग बिठाते हुए कैमरे के लिए पोज देते देखा गया।
अल्पना बुच और मेहुल बुच (Alpana Buch Mehul Buch)
सीरियल में ‘बा’ का कैरेक्टर प्ले करने वालीं एक्ट्रेस अल्पना बुच मेहुल बुच के साथ पार्टी में एंट्री लेती देखी गईं। दोनों को ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग बिठाते हुए फैंस को कपल गोल देते देखा गया।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Promo: शालीन-टीना के ‘चिपकने’ पर भड़के सलमान खान, अर्चना-स्टैन का भी किया हिसाब
राजन शाही (Rajan Shahi)
‘अनुपमा’ शो के प्रोड्यूसर राजन शाही भी रुशद राणा और केतकी वालावलकर की रिसेप्शन पार्टी में देखे गएं। प्रोड्यूसर को ऑल ब्लैक अटायर में अपनी प्रेजेंस से सुर्खियां बटोरते देखा गया।
अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें