OTT Movie: हाल ही बॉक्स ऑफिस पर आई इस हसीना की इस फिल्म ने अब ओटीटी पर भी दस्तक दे दिया है. थिएटर्स में फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला था. आइए आज आपको इस फिल्म के बारे में सब कुछ बताते हैं. जानते हैं कि इस कोर्ट ड्रामा सीरीज को आप कहां और कब देख सकते हैं. साथ ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में भी जानेंगे. फिल्म 19 सितम्बर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
हिट या फ्लॉप?
जी हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’, जिसमें एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और अमृता राव ने भी अहम रोल निभाया था. अब ये फिल्म OTT पर आ चुकी हैं. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को थिएटर्स में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. कलेक्शन की बात करें तो ‘जॉली एलएलबी 3’ ने भारत में पहले दिन लगभग 12.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी और पहले वीकेंड में इसका कलेक्शन 53.5 करोड़ रुपए हो गया था. इसी रफ्तार से आगे बढ़ते इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 117.56 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं अगर इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो फिल्म ने 170.22 करोड़ रुपए कमाए. हालांकि ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर हिट होने से चूक गई. फिल्म को बनाने में लगभग 120 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
ओटीटी पर आई फिल्म
थिएटर्स के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. हुमा कुरैशी की इस फिल्म को अब आप घर बैठे Netflix पर एंजॉय कर सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक अकाउंट से दी है. कहानी की बात करें तो इस फिल्म में किसानों की जमीन से जुड़ा मुद्दा उठाया जाता है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी भी कमाल की है. वहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और अमृता राव भी काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं.