Retro OTT Release: साउथ सुपरस्टार सूर्या की एक्शन मूवी ‘रेट्रो’ थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फैंस को इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। सिनेमाघरों में 100 करोड़ से ज्यादा की धांसू कमाई करने के बाद मूवी को अब फैंस ओटीटी पर भी देख सकेंगे। वहीं इसकी रिलीज से फैंस काफी खुश हैं। मूवी में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आ रही है। आइए आपको भी बताते हैं इस मूवी को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?
यह भी पढ़ें: Paresh Rawal की नेटवर्थ कितनी? विलेन से कॉमेडियन तक, हर रोल में हिट रहे ‘बाबू भैया’
किस ओटीटी पर देखें मूवी?
सूर्या की ये मूवी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने के बाद इस मूवी को अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। इसमें सूर्या और पूजा हेगड़े के साथ-साथ जयराम, जोजू जॉर्ज, नासिर, करुणाकरण, सुजीत शंकर, तारक पोनप्पा, प्रकाश राज, कृष्णकुमार बालसुब्रमण्यम और प्रेम कुमार जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
मूवी की बॉक्स ऑफिस कमाई कितनी?
‘कंगुवा’ के बाद सूर्या की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सबको चौंका दिया। रेट्रो की बात करें तो 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ की कमाई की थी। जब ये मूवी थिएटर्स में रिलीज हुई तो फैंस को सूर्या का अंदाज काफी पसंद आया था। वहीं ऑडियंस ने एक्स पर अपने रिव्यू में इस मूवी के तारीफों के पुल बांधे थे।
इसकी IMDb रेटिंग कितनी?
वहीं अब जब मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई है तो ऑडियंस और भी ज्यादा खुश है। जिसने इसे थिएटर में देखने से मिस कर दिया था अब वो घर बैठकर अपनी फैमिली के साथ इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस मूवी से सूर्या और पूजा की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म की IMDb रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 7.9 है। फिल्म को आलोचकों से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
यह भी पढ़ें: RCB की जीत से टूटा Preity Zinta का दिल, ‘डिंपल गर्ल’ की मायूसी देख क्या बोले फैंस?