Friday, 28 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

सीधा OTT पर आएगी राधिका आप्टे की सस्पेंस थ्रिलर ‘साली मोहब्बत’, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Radhika Apte Saali Mohabbat OTT Release Date: राधिका आप्टे स्टारर सस्पेंस थ्रिलर 'साली मोहब्बत', अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है. आइए जानते हैं कि आप इसे कब देख सकते हैं.

Radhika Apte Saali Mohabbat on ZEE5

Radhika Apte Saali Mohabbat OTT Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी हैं. बात फिल्मों की हो या वेब सीरीज की, हर तरफ राधिका का जलवा है. फैंस उनकी फिल्मों और सीरीज पर जमकर प्यार लुटाते हैं. इसी कड़ी में अब राधिका आप्टे की सस्पेंस थ्रिलर ‘साली मोहब्बत’ सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. ये वही फिल्म है, जिसे 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में दिखाया गया था. अब आप इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी पर एंजॉय कर सकेंगे. चलिए जानते हैं.

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म को टिस्का चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है, जबकि जियो स्टूडियोज और मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन ने इसका निर्माण किया है. फिल्म को अबतक कई अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर सराहा जा चुका है. फिल्म को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (सीएसएएफएफ) में भी खूब तारीफें मिली थीं. ऐसे में इसके डिजिटल रिलीज को लेकर हर कोई एक्साइटेड है.

फिल्म की कहानी

फिल्म ‘साली मोहब्बत’ की कहानी एक छोटे से शहर में रहने वाली स्मिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार राधिका आप्टे ने निभाया है. फिल्म में अचानक एक डबल मर्डर होता है, जिसकी बाद की कहानी आपका दिमाग हिला देगी. इस मर्डर के बाद स्मिता का जीवन एकदम बदल जाता है, वो अलग-अलग तरीके से परेशानियों में फंस जाती है. वहीं इसका क्लाइमैक्स देखकर आपको विश्वास नहीं होगा.

कब रिलीज होगी फिल्म?

इस फिल्म में राधिका आप्टे के अलावा दिव्येंदु शर्मा, अनुराग कश्यप, अंशुमान पुष्कर, शरत सक्सेना और सौर्यसेनी मैत्री जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की कहानी आपको बेहद पसंद आएगी. दो टाइमलाइन पर आधारित इस फिल्म का क्लाइमैक्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे. बता दें कि राधिका आप्टे की फिल्म ‘साली मोहब्बत’ 12 दिसंबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी.

First published on: Nov 28, 2025 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.