MX Player Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपके एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई एक ऐसी हॉरर वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है. हाल ही में रिलीज हुई इस सीरीज ने दर्शकों दर्शकों के दिल की धड़कनें तेज कर दी हैं. मिस्ट्री से भरपूर इस सीरीज की कहानी हर किसी को चौंका रही है. चलिए जानते हैं.
हम यहां बात कर रहे हैं ‘भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री’ की, जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है. खास बात ये है कि ये सीरीज भारत के मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट गौरव तिवारी की असल जिंदगी और उनकी रहस्यमयी मौत पर बनी है. सच्ची घटना पर आधारित इस सीरीज की कहानी में डरावने मंजर के साथ ही भयानक डर भी लगेगा. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. क्रिटिक्स से भी इस सीरीज को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.
रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
सीरीज की कहानी की बात करें तो इसकी शुरुआत एक मुर्दाघर के सीन से होती है, जहां गौरव तिवारी का पोस्टमार्टम चल रहा होता है. पलिस इस मामले को आत्महत्या करार देती हैं. लेकिन लेकिन गले पर मिले अजीब निशान कहानी में नया सस्पेंस जोड़ देते हैं. इसके बाद कहानी फ्लैशबैक में जाती हैं और कई सारे राज उजागर होते हैं. आगे की कहानी देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा. एक बार आप इस सीरीज को देखना शुरू करेंगे तो बिना अंत देखे उठने का मन नहीं करेगा. सीरीज में कई ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ये कलाकार हैं शामिल
इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर करण टैकर ने गौरव तिवारी का लीड रोल निभाया है. इसमें उनके साथ कल्कि कोचलिन, सलोनी बत्रा, दानिश सूद, शुभम चौधरी और निमिशा नायर भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसे रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. अगर आप भी कुछ डरावना और सस्पेंस से भरपूर देखना चाहते हैं, तो ये सीरीज आपके लिए बेस्ट हो सकती है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर देख सकते हैं.