Mrs Deshpande Web Series: 90s की मशहूर अदाकारा, लाखों दिलों की धड़कन, बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित अब सबका दिल दहलाने आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ JioHotstar पर रिलीज हुई है, जिसकी कहानी ने हर किसी को दंग कर दिया है. इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज के कुल 6 एपिसोड्स एक साथ रिलीज हुए हैं. सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलिए इस सीरीज के बारे में सबकुछ जानते हैं.
पलक झपकाने का भी नहीं मिलेगा मौका
माधुरी दीक्षित स्टारर इस सीरीज की कहानी एक सीरियल किलर की है, जो मुंबई में एक के बाद एक कत्ल करता है. किलर सभी को एक जैसे तरीके से ही मारता है. सभी को रस्सी से दम घोंटकर मारता है. इसकी कहानी मुंबई में एक्टर विराट मल्होत्रा के कत्ल से शुरू होती है. ऐसे में पुलिस कमिश्नर अरुण खत्री इसकी जांच को पहुंचते हैं. इस केस के सिलसिले में हैदराबाद के जेल में कैद सीमा देशपांडे उर्फ मिसेज देशपांडे उर्फ जीनत पर शक जाता है. जीनत पिछले 25 साल से जेल में बंद है. उसने पुणे में आठ मर्डर किए थे और हत्या का तरीका बिल्कुल वैसा ही जैसा कि मुंबई का सीरियल किलर कर रहा है. अब आगे की कहानी आपका दिमाग घूम देने वाली है. सीरीज के कुल 6 एपिसोड एक साथ रिलीज हुए हैं. इसमें माधुरी दीक्षित का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. अब कत्ल के पीछे किसका हाथ है? क्या इस केस से मिसेज देशपांडे का कोई कनेक्शन है? ये सब जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी.
सस्पेंस से भरपूर है ये सीरीज
अगर आप क्राइम-थ्रिलर, सस्पेंस, मिस्ट्री से भरपूर सीरीज फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको ये सीरीज काफी पसंद आने वाली है. इस सीरीज को देखकर आप सच में हारना रह जाएंगे. इसे आप JioHotstar पर देख सकते हैं.